Advertisement

ओडिशा: पुरी घूमने गए विदेशी पर्यटक से टैक्सी ड्राइवर ने की लूटपाट, एक महीने तक भिखारियों के शेल्टर होम में रहना पड़ा

ओडिशा में गए घूमने गए एक डच पर्यटक से लूटपाट का मामला सामने आया है. पुरी के एक होटल में ठहरे नीदरलैंड के 72 वर्षीय पर्यटक का दावा है कि उसके साथ लूटपाट की गई जिसके बाद उसे एक महीने से ज्यादा समय तक भिखारियों के लिए बने एक आश्रय गृह में रहना पड़ा. पर्यटक का कहना है कि उसके साथ टैक्सी ड्राइवर ने लूटपाट की.

पुरी घूमने गए विदेशी पर्यटक से टैक्सी ड्राइवर ने की लूटपाट पुरी घूमने गए विदेशी पर्यटक से टैक्सी ड्राइवर ने की लूटपाट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

ओडिशा में गए घूमने गए एक डच पर्यटक से लूटपाट का मामला सामने आया है. पुरी के एक होटल में ठहरे नीदरलैंड के 72 वर्षीय पर्यटक का दावा है कि उसके साथ लूटपाट की गई जिसके बाद उसे एक महीने से ज्यादा समय तक भिखारियों के लिए बने एक आश्रय गृह में रहना पड़ा. पर्यटक का कहना है कि उसके साथ टैक्सी ड्राइवर ने लूटपाट की.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ओडिशा में मां-बेटे की हत्या के मामले में दो रिश्तेदार गिरफ्तार

टैक्सी ड्राइवर ने तीन दिन तक भुवनेश्वर के एक घर में बंद कर दिया
एजेंसी के मुताबिक, एंथोनी वॉन अर्केल नामक पर्यटक ने यह भी कहा कि घटना के बाद टैक्सी ड्राइवर ने उसे तीन दिन तक भुवनेश्वर के एक घर में बंद कर दिया था. पर्यटक ने 25 जनवरी को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी. अर्केल ने दावा किया कि वह 9 जनवरी को फॉरेन करेंसी बदलने के लिए कैब में पुरी से भुवनेश्वर गया था. वहां से जब वह भितरकनिका की अपनी आगे की यात्रा के लिए रास्ते में एक जगह कैब से उतरा तो ड्राइवर ने उसके पैसे लूट लिए. इसके बाद पर्यटक का ड्राइवर के साथ झगड़ा हुआ, जिसके बाद ड्राइवर पर्यटक को अपने घर ले गया और तीन दिनों तक घर में बंद कर दिया.

Advertisement

कुछ युवाओं की मदद से भुवनेश्वर लौटा पर्यटक
पर्यटक ने कहा कि कुछ युवाओं की मदद से मैं भुवनेश्वर के रास्ते पुरी लौट आया. फिर मैं पुलिस के पास गया और शिकायत दर्ज कराई. पर्यटक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरे पास बहुत कम पैसे होने के कारण मुझे 25 जनवरी से 1 मार्च तक भिखारियों के लिए बने एक आश्रय गृह में रहना पड़ा. उसने बताया कि मीडिया में घटना की खबर आने के बाद पुरी जिला प्रशासन ने राज्य अतिथि गृह में उनके ठहरने की व्यवस्था की.

'भारत से बहुत प्यार, इसलिए छठी बार आया हूं'
पर्यटक आर्केल ने मीडिया से कहा, 'मैं भारत से बहुत प्यार करता हूं और यह यहां मेरी छठी यात्रा है. मुझे लोगों, प्रकृति और देश के मंदिरों से प्यार है. लोग बहुत मिलनसार हैं, लेकिन ऐसी घटना कहीं भी हो सकती है, यहां तक कि मेरे अपने देश में भी. मीडिया और राज्य सरकार ने मुझे स्थिति से उबरने में मदद की. इसलिए भारत के प्रति मेरा प्यार बना हुआ है.'

इस पूरे मामले पर पुरी के एसपी पिनाक मिश्रा ने कहा कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement