Advertisement

मालदा में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, शुभेंदु अधिकारी ने की NIA जांच की मांग

वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. अब पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव हुआ. जानकारी के मुताबिक वंदे भारत ने कुछ दिन पहले ही अपनी यात्रा शुरू की है. अब सोमवार को न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा आने के दौरान मालदा स्टेशन के पास किसी ने ट्रेन पर पत्थरबाजी कर दी.

राज्य में 1 जनवरी को ही वंदे भारत की हुई है शुरुआत राज्य में 1 जनवरी को ही वंदे भारत की हुई है शुरुआत
इंद्रजीत कुंडू
  • कोलकाता,
  • 02 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:05 AM IST

वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. अब पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव हुआ. जानकारी के मुताबिक वंदे भारत ने 1 जनवरी से अपनी यात्रा शुरू की है. एक दिन बाद सोमवार को न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा आने के दौरान मालदा स्टेशन के पास किसी ने ट्रेन पर पत्थरबाजी कर दी, जिसके कारण कोच सी-13 का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद ट्रेन में अफरातफरी मच गई. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक सोमवार को शाम 5:50 बजे टी.एन.22302 वंदे भारत एक्सप्रेस की ऑन ड्यूटी टी.ई पार्टी से सूचना मिली कि कोच नंबर-1 में पथराव हुआ है. इसके बाद ट्रेन को रेलवे पुलिस के चार कर्मचारियों को हथियार के साथ रवाना किया.

वहीं  पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा बीजेपी शुभेंदु अधिकारी ने घटना को लेकर एनआईए जांच की मांग कर दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा- यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में भारत के गौरव वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव हुआ. क्या यह उद्घाटन के दिन 'जय श्री राम' के नारों का बदला है? मैं  पीएम नरेंद्र मोदी, भारतीय रेल से इस मामले में एनआईए को जांच सौंपने का आग्रह करता हूं.

 
 

रेलवे अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश

वंदे भारत एक्सप्रेस में सवार रेल कर्मचारी आसिफ खान ने बताया- अभी यह पता नहीं चल पाया है कि अंधेरे में किसने और किस इरादे से यह पत्थरबाजी की. रेलवे अधिकारियों ने पूरी घटना की गहन जांच कराने के लिए कहा है. कुमारगंज में बाहर से पथराव किया गया था."

Advertisement

यात्री रिंतू घोष ने इंडिया टुडे को बताया- 'बाहर से लोगों ने पथराव किया. यह चौंकाने वाला था. पत्थर लगने से कांच टूट गया. यह घटना ट्रेन के मालदा स्टेशन पहुंचने से ठीक पहले हुई. शुक्र है कि पत्थर के टुकड़ों से किसी भी यात्री को चोट नहीं आई लेकिन हम सहमे हुए हैं.

पीएम ने 30 दिसंबर को दी थी सौगात

पीएम नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को मां हीरा बा को मुखाग्नि देने के बाद पश्चिम बंगाल को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी थी. यह वंदे भारत ट्रेन अभी हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी रूट तक का सफर तय करती है. ट्रेन यह दूरी मजह करीब 7.5 घंटे में पूरा करतमी है यानी यह अन्य ट्रेनों की तुलना में तीन घंटे पहले ही यात्रियों को पहुंचा देती है.

यह ट्रेन सुबह छह बजे हावड़ा स्टेशन से रवाना होती और दोपहर 1:30 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंच जाती है. न्यू जलपाईगुड़ी में लगभग एक घंटे तक रुकने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 2:30 बजे यहां से रवाना होती और रात 10 बजे कोलकाता पहुंच जाती है. ट्रेन ईस्टर्न रेलवे के तहत हफ्ते में छह दिन चलती है. यह देश की सातवीं और पूर्वी खेमे की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस है.

Advertisement

बरसोई, माल्डा और बोलपुर पर है हॉल्ट

अधिकारियों का कहना है कि यह ट्रेन बरसोई, माल्डा और बोलपुर इन तीन जगहों पर रुकेंगी. इस सेमी-हाईस्पीड ट्रेन में सभी तरह की सुविधाएं हैं. इस ट्रेन में 16 कोच हैं, जिनमें दो चालक कक्ष हैं. इनमें दो विशेष कोच भी है जबकि बाकी सामान्य कोच होंगे. हर कोच में दो कतारों में कुल 78 सीटें हैं.

(रिपोर्ट: Deepaneeta Das)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement