Advertisement

उन 5 लोगों की कहानी जो रातोरात बन गए करोड़पति, इतना पैसा देख खुद पर ही नहीं हुआ यकीन

आज हम आपको 5 ऐसे मामले बताएंगे जब दिहाड़ी मजूदर से लेकर टैक्सी ड्राइवर के बैंक अकाउंट में करोड़ों-अरबों रुपये आ गए. फिर उनके साथ क्या हुआ चलिए जानते हैं...

रातोंरात करोड़पति बने लोग. रातोंरात करोड़पति बने लोग.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST

क्या हो अगर आपने बैंक अकाउंट (Bank Account) में अचानक से अरबों या करोड़ों रुपये आ जाएं? यकीनन आपको पहले तो हैरानी होगी. फिर आप सोचेंगे कि आखिर ये रुपये आए कहां से. अब इसे लेकर खुश होना है या क्या करना है ये तो उस समय की परिस्थिति ही बता सकती है. लेकिन अचानक से इस तरह बैंक अकाउंट में करोड़ों-अरबों रुपये आ जाएं तो किसी की भी हालत खराब हो सकती है. यह लाजमी है. आज हम आपको 5 ऐसे मामले बताएंगे जब दिहाड़ी मजूदर से लेकर टैक्सी ड्राइवर (Laborer And Taxi Driver) के बैंक अकाउंट में करोड़ों-अरबों रुपये आ गए. फिर उनके साथ क्या हुआ चलिए जानते हैं...

Advertisement

उत्तर प्रदेश के बस्ती में लालगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले शिवप्रसाद निषाद के घर आयकर विभाग का नोटिस पहुंचा तो हड़कंप मच गया. शिवप्रसाद दिल्ली में पत्थर घिसाई का काम करता है. एक मजदूर के घर आयकर विभाग के नोटिस पहुंचने से परिवार सकते में आ गया. क्योंकि नोटिस में शिवप्रसाद के बैंक खाते से 221 करोड़ रुपये का लेनदेन दिखाया गया है. साथ ही उसे 20 अक्टूबर तक सभी दस्तावेज लेकर हाजिर होने का आदेश दिया गया.

अब शिवप्रसाद को यह समझ नहीं आ रहा कि आखिर उसके खाते में इतने पैसे कैसे आ गए. वो काम छोड़कर दिल्ली से यूपी लौट आया है. शिवप्रसाद ने आशंका जताई है कि 2019 में उसका पैन कार्ड गुम हो गया था. उसकी मदद से ही किसी ने जालसाजी कर उसके नाम से बैंक खाता खोल लिया और ये कांड कर दिया. इस बाबत उसने लालगंज थाने जाकर पुलिस को मामले की जानकारी दी है. खाते की डिटेल निकालकर मामले की सीनियर ऑफिसर्स से भी शिकायत की है. शिवप्रसाद आयकर विभाग में पहुंच कर इनकम टैक्स अधिकारी से भी मुलाकात करने की कोशिश में है.

Advertisement

खाते में 2 अरब 21 करोड़ 30 लाख रुपये जमा हुए

शिवप्रसाद ने कहा कि मैं मजदूर हूं. पत्थर घिसाई का काम कर पैसा कमाता हूं. मुझे नहीं पता इतना पैसा किसने लेनदेन किया है. शायद मेरे पैन कार्ड का किसी ने गलत यूज कर लिया है. जिस खाते में 2 अरब 21 करोड़ 30 लाख रुपये जमा हुए हैं वह मेरा ही है. कैसे और कब इतना ट्रांजेक्शन हुआ नहीं मालूम. बाकी के जो खाते हैं, उनमें कोई पैसा ट्रांजेक्शन नहीं किया गया है.

डाक द्वारा घर पर जो नोटिस आया है उसमें बैंक खाते से 2 अरब 21 करोड़ 30 लाख रुपये कैश जमा होने की बात है. 4 लाख 58 हजार 715 रुपये टीडीएस कटने की भी बात लिखी हुई है. फिलहाल, अरबों रुपये के ट्रांजेक्शन को लेकर आयकर और पुलिस विभाग दोनों एक्टिव हो गए हैं. दोनों ही विभागों ने अपने-अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है.

टैक्सी ड्राइवर के खाते में आ गए 9000 करोड़

एक महीने पहले तमिलनाडु के रहने वाले एक टैक्सी ड्राइवर के बैंक अकाउंट में एक-दो नहीं बल्कि पूरे 9000 करोड़ रुपए क्रेडिट हो गए. खाते में करोड़ों रुपए आने की सूचना पाकर पलानी के पास निक्करपट्टी गांव के रहने वाले राजकुमार हैरान हो गए. उन्हें 9 सितंबर के दिन करीब दोपहर 3 बजे खाते में पैसों के क्रेडिट होने की सूचना संदेश के जरिए मिली.

Advertisement

जानकारी रिपोर्ट के मुताबिक, राजकुमार ने कहा, ‘दिनभर काम करने के बाद मैंने (9 सितंबर को) दोपहर में एक छोटी सी झपकी ली. दोपहर करीब 3 बजे मुझे अपने बैंक (तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक) से मेरे खाते में पैसे जमा होने का संदेश मिला. पहली नजर में मैं राशि की गिनती भी नहीं कर सका क्योंकि इसमें बहुत सारे शून्य थे. हालांकि, बाद में बैंक द्वारा टैक्सी ड्राइवर राजकुमार के खाते में क्रेडिट किए गए उन पैसों को वापस ले लिया गया. बैंक ने इस पर बताया कि गलती से राजकुमार के अकाउंट में इतनी राशि डाल दी गई थी.

मेडिकल शॉप में काम करने वाले के खाते में आए करोड़ों

हाल ही में चेन्नई में एक मेडिकल दुकान में काम करने वाला शख्स उस समय हैरान रह गया जब उसने अपने फोन पर आया SMS देखा. एसएमएस के जरिए उसे पता चला कि उसका बैंक बैलेंस 753 करोड़ रुपये हो गया है. करनकोविल के रहने वाले मुहम्मद इदरीस तेनामापेट में एक मेडिकल दुकान में काम करते हैं. 7 अक्टूबर को उन्होंने अपने कोटक महिंद्रा बैंक खाते से 2000 रुपये भेजे थे.

जब इदरीस ने अपना बैलेंस चेक करने के लिए बैंक से आया एसएमएस खोला तो वह हैरान रह गए क्योंकि मैसेज में कहा गया था कि उसके खाते का बैलेंस 753 करोड़ रुपये है. जैसे ही इदरीस ने बैंक को यह बात बताई तो बैंक ने उनका खाता फ्रीज कर दिया गया. अधिकारियों ने यह कहते हुए इसे फ्रीज कर दिया कि गलत जमा एक तकनीकी खराबी के कारण हुआ था.

Advertisement

हरियाणा के मजदूर के अकाउंट में आए 200 करोड़

सितंबर महीने में ही हरियाणा का एक मजदूर उस समय चौंक गया जब उसके बैंक खाते में 200 करोड़ रुपए आ गए. मामला हरियाणा के दादरी जिला स्थित गांव बेरला गांव का है. विक्रम नामक मजदूर के बैंक अकाउंट में अचानक से 200 करोड़ रुपये आ गए. युवक विक्रम के भाई प्रदीप और मां बीना देवी के अनुसार जिस खाते में रकम आई है वो यस बैंक का है. हालांकि, इस राशि को होल्ड कर दिया गया था.

खास बात ये थी कि ये राशि डालने के लिए जितनी भी ट्रांजेक्शन हुई थीं, उन ट्रांजेक्शन की राशि के सभी अंक 9 ही थे. बेरला निवासी विक्रम आठवीं पास है और दो माह पहले नौकरी करने पटौदी क्षेत्र में गया था. वहां उसने एक्सप्रेस-20 नामक कंपनी में बतौर श्रमिक ज्वाइन किया था. विक्रम के भाई प्रदीप के अनुसार खाता खुलवाने के लिए विक्रम से दस्तावेज लिए गए और बाद में उसका खाता रद्द होने की बात कहकर उसे नौकरी से निकाल दिया गया. उन्होंने शक जताया कि हो सकता है उसके डॉक्यूमेंट्स का मिसयूज हुआ हो. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है.

अचानक से खाते में आए 756 करोड़ रुपये

इसी तरह की एक घटना चेन्नई के तंजावुर के गणेशन के साथ भी घटी, जहां उन्हें अपने बैंक खाते में 756 करोड़ रुपये मिलने की सूचना मिली. हालांकि, उन्होंने तुरंत इसकी सूचना बैंक वालों को दी. जिसके बाद बैंक ने अपनी गलती मानते हुए उनके खाते से पैसे वापस निकाल लिए. बैंक ने बताया कि टेक्निकल इश्यू के कारण यह सब हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement