Advertisement

लगातार परेशान कर रहा था आवारा कुत्ता, किसी ने मारकर मंदिर के पास लटकाया

केरल के कोट्टायम में एक कुत्ते को मारकर सार्वजनिक तौर पर मंदिर के पास लटका दिया गया. बीते कुछ दिनों में केरल में कुत्ते के काटने के मामलों में बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद कई आवार कुत्ते मरे हुए पाए गए हैं. अब पुलिस मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराएगी.

कुत्ते को मारकर लटकाया कुत्ते को मारकर लटकाया
aajtak.in
  • कोट्टायम,
  • 14 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

हाल के दिनों में पार्क या लिफ्ट में पालतू कुत्तों के इंसान को काट लेने की कई खबरें आपने पढ़ी होंगी लेकिन केरल के कोट्टायम में जो हुआ है वो जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल कोट्टायम जिले के पेरुन्ना में मंगलवार को एक आवारा कुत्ते को मारकर सार्वजनिक रूप से लटका दिया गया.

यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब केरल में नियमित रूप से कुत्ते के काटने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पेरुन्ना में सुब्रह्मण्य स्वामी मंदिर के पास मारकर लटकाए गए कुत्ते के पास एक पुष्पांजलि भी रखी गई थी. बाद में स्थानीय लोगों ने इसे दफना दिया. यह घटना मुलकुलम पंचायत में रहस्यमय तरीके से लगभग एक दर्जन आवारा कुत्तों के मृत पाए जाने के एक दिन बाद हुई.

Advertisement

पशु प्रेमियों ने आरोप लगाया था कि आवारा जानवरों को जहर दिया गया था. हाल के हफ्तों में मुलकुलम इलाके में लगभग 40 कुत्तों के काटने का मामले सामने आया है. लगातार कुत्ते के मारे जाने को लेकर पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आवारा कुत्तों की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम करने की योजना बना रही है.

इस बीच, पेरुन्ना में, स्थानीय लोगों ने कहा है कि जो कुत्ता मरा हुआ पाया गया था, वह नियमित रूप से यात्रियों के लिए परेशानी पैदा करता था.

कुत्तों पर 28 सितंबर को अंतरिम आदेश

सुप्रीम कोर्ट 28 सितंबर को केरल के आवारा कुत्तों के मामले पर निर्देश और अंतरिम आदेश देगा. अदालत ने इसके लिए पक्षकारों से संक्षिप्त में जानकारी मांगी है. कोर्ट ने कुत्तों के हमले की घटना पर टिप्पणी करते हुए राज्य से समाधान निकालने के लिए कहा.

Advertisement

शीर्ष अदालत की बेंच ने सुझाव दिया कि रेबीज संक्रमित कुत्तों या क्रूर कुत्तों को अलग-अलग जगह पर रखा जा सकता है. जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा कि ये इतना भी आसान नहीं होगा. कई आपत्तियां होंगी. रेबीज से संक्रमित या क्रूर कुत्ते जिन्होंने किसी को काटा हो, उन्हें स्थानीय डे केयर सेंटर में रख सकते हैं.   (इनपुट - शिबी)

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement