Advertisement

Odisha: बालासोर के जिला अस्पताल के सामने नवजात के शवों को नोंच रहे थे कुत्ते

लोगों ने जब नवजात के शवों के टुकड़े सड़कों पर बिखरे देखे तो हंगामा हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि किसी ने इन शवों को अस्पताल के बाहर फेंका है या फिर कुत्ते कहीं से इसे उठा लाए.

अस्पताल के सामने बड़े नवजातों के शव. अस्पताल के सामने बड़े नवजातों के शव.
मोहम्मद सूफ़ियान
  • बालासोर,
  • 05 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST
  • लोगों के हंगामे के बाद पुलिस ने शुरू की जांच
  • सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जताई नाराजगी

ओडिशा के बालासोर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां सरकारी अस्पताल के सामने कुत्तों का झुंड दिन के उजाले में नवजात बच्चों के शवों को नोंच रहा था. अस्पताल के नजदीक से गुजरने वाले लोगों ने जब यह देखा तो हंगामा हो गया. लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

Advertisement

घटना बालासोर जिला अस्पताल के सामने की है. यहां सिद्धिविनायक मंदिर के पास अस्पताल की पिछला गेट है. मंदिर होने के कारण इस रास्ते पर काफी भीड़भाड़ रहती है. शुक्रवार को जब लोग यहां से गुजर रहे थे तो उन्होंने कुत्तों के झुंड को नवजात के शवों के पास देखा. शवों से खून भी रिस रहा था, जो आसपास बिखरा पड़ा था. घटना से आक्रोशित लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी. अस्पताल परिसर में ही बनी पुलिस चौकी से कुछ ही देर में पुलिस वहां पहुंच गई.

पुलिस फिलहाल इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शवों को किसी ने अस्पताल के गेट के सामने फेंका था या कुत्ते अस्पताल के नजदीक से निकलने वाले नाले से शव उठाकर अस्पताल के पास ले आए. घटना सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन के प्रति लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इलाके की सामाजिक कार्यकर्ता नाजिया आफरीन ने आज तक से इस मामले में बात की. उन्होंने कहा कि ये नई बात नहीं है. इससे पहले भी सरकारी अस्पताल के बाहर आवारा कुत्तों के नवजात शिशुओं को नोंचने की खबरें सामने आती रहती हैं. लेकिन सवाल यह है कि इस तरह के मामले सामने आने के बाद कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जाती. देखा गया है कि ज्यादातर मामलों में नवजात बच्चियां ही होती हैं. इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement