Advertisement

ड्रग्स और रिश्वतखोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई, ओडिशा में नकदी और ड्रग्स बरामद

ओडिशा पुलिस और सतर्कता विभाग ने भद्रक और भुवनेश्वर में छापेमारी के दौरान 40 लाख रुपये से अधिक नकदी जब्त की. भद्रक में एक ड्रग तस्कर के घर से 25 लाख और ब्राउन शुगर बरामद हुई, जबकि भुवनेश्वर के पंजीकरण कार्यालय में रिश्वत लेते हुए एक क्लर्क गिरफ्तार हुआ. तलाशी में 15.08 लाख नकद मिले.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
aajtak.in
  • भुवनेश्वर ,
  • 09 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST

ओडिशा पुलिस और सतर्कता विभाग ने दो अलग-अलग छापेमारी में 40 लाख रुपये से अधिक नकदी और प्रतिबंधित ड्रग्स बरामद किए है. भद्रक में ड्रग तस्कर के घर से 25 लाख रुपये और ब्राउन शुगर जब्त की गई है. वहीं, भुवनेश्वर में एक सरकारी कार्यालय से रिश्वत लेते हुए क्लर्क को रंगे हाथ पकड़ा गया, जहां 15.8 लाख रुपये नकद बरामद हुए.

Advertisement

एसपी मदकर संदीप संपत ने कहा, खुफिया जानकारी के आधार पर हमने एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में भद्रक जिले में एक घर पर छापा मारा और करीब 25 लाख रुपये नकद और कुछ मात्रा में ब्राउन शुगर जब्त की. उन्होंने कहा कि पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है और आगे की जांच जारी है. 

ये भी पढ़ें- रेप की धमकी दी, हाथ-पैर बांधकर पीटा... आर्मी ऑफिसर की मंगेतर के साथ ओडिशा के पुलिस स्टेशन में क्रूरता

क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

एक अन्य छापेमारी में ओडिशा सतर्कता विभाग ने उप-पंजीयक के कार्यालय में तलाशी के दौरान 15.08 लाख रुपये नकद बरामद किए. इस छापेमारी में एक क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सतर्कता अधिकारियों ने जाल बिछाया.

Advertisement

तलाशी के दौरान 15.8 लाख रुपये बरामद

इसके बाद भुवनेश्वर के खंडगिरी में उप-पंजीयक के कार्यालय में एक जूनियर क्लर्क देबजानी कर को एक उप-भूखंड के पंजीकृत बिक्री विलेख के निष्पादन के लिए शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया. जाल के बाद भुवनेश्वर के ओल्ड टाउन इलाके में कर के आवासीय घर और उसके कार्यालय कक्ष में एक साथ तलाशी शुरू की गई. सतर्कता अधिकारियों ने कहा कि कार्यालय की तलाशी के दौरान अधिकारियों ने 15.8 लाख रुपये नकद बरामद किए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement