
सीबीआई ने भारतीय पनडुब्बी के आधुनिकीकरण से संबंधित सूचनाओं के लीक मामले (Naval submarine information leak case) में मंगलवार को दिल्ली की अदालत में पहली चार्जशीट दाखिल की.
ये चार्जशीट 6 लोगों के खिलाफ दाखिल की गई है, जिसमें 2 सर्विंग नेवी ऑफिसर शामिल हैं. इनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून और भारतीय दंड संहिता के तहत आरोप लगाए गए हैं. ये दोनों अफसर वेस्टर्न नेवल हेडक्वॉर्टर मुंबई में पोस्टेड थे.
चार्जशीट के मुताबिक, आरोपी कमांडर अजित कुमार पांडे और जगदीश कुमार वेस्टर्न नेवल हेडक्वॉर्टर मुंबई में पोस्टेड थे. इनके अलावा बाकी आरोपी हैदराबाद की प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर टीपी शास्त्री, एनवी राव और के चंद्रशेखर हैं. सीबीआई ने इन 6 लोगों के खिलाफ चार्जशीट अलग दाखिल की है.
बता दें कि दोनों रिटायर्ड अफसरों की गिरफ्तारी 3 सितंबर को की गई थी, फिर बाकि लोगों की गिरफ्तारी हुई. कोमोडोर रणदीप सिंह (सेवानिवृत्त) की संपत्ति की तलाशी के बाद करीब 2 करोड़ रुपये नकद बरामद करके सीज किए गए थे.
पहली चार्जशीट रिटायर्ड नेवी अफसर एसजे सिंह, रिटायर्ड कमांडर और कोमोडोर रिटायर्ड रणदीप सिंह के खिलाफ दाखिल की गई. वहीं दूसरी चार्जशीट नेवी के एक अलग प्रोजेक्ट की जानकारी लीक करने के मामले में दाखिल की गई है. सीबीआई मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, पिछले एक सप्ताह पहले ही सीबीआई की टीम ने इस जासूसी कांड मामले में करीब 19 जगहों पर छापेमारी की थी.