Advertisement

'रोमन देवता जैनूस के नाम पर...', BJP के सुधांशु त्रिवेदी ने न्यू ईयर की ऐसी बधाई दी, वायरल हो गया वीडियो

बीेजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने नए साल के मौके पर बेहद अनोखे अंदाज में बधाई दी. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये पार्टी गिरगिट की तरह रंग बदलती है और लोगों को गुमराह करती है.

बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी (फाइल फोटो) बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST

बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने एक जनवरी को नए साल के मौके पर बेहद अनोखे अंदाज में बधाई दी. नववर्ष की बधाई देने का उनका ये अंदाज इतना अनोखा था कि वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया.

सुधांशु त्रिवेदी ने बीजेपी हेडक्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दोस्तों, आज एक जनवरी है. मैं आप सभी को बधाई देना चाहता हूं कि रोमन देवता जैनूस के नाम पर, रोमन राजा नुमा मेम्फालस के द्वारा मूलत: प्रतिपादित के नाम पर, जूलियस सीजर द्वारा शुरू किए गए और पोप ग्रेगरी 13वें द्वारा 1582 में करेक्टेड और अंग्रेजों द्वारा 1752 में अंगीकृत इस अंग्रेजी नववर्ष के पहले दिन की आप सभी को बधाई.

Advertisement

बता दें कि इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में त्रिवेदी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये पार्टी गिरगिट की तरह रंग बदलती है और लोगों को गुमराह करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement