Advertisement

Sudhir Chaudhary का Aajtak पर नया शो 'ब्लैक एंड व्हाइट' शुरू

Sudhir Chaudhary on Aajtak: देश के नंबर वन चैनल आजतक पर सुधीर चौधरी का नया शो शुरू हो गया है. इसका नाम 'ब्लैक एंड व्हाइट' (Black and White) रखा गया है.

आजतक पर रात 9 बजे आएगा सुधीर चौधरी का नया शो आजतक पर रात 9 बजे आएगा सुधीर चौधरी का नया शो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

लीजिए इंतजार खत्म हुआ. आजतक पर आपके चहेते पत्रकार सुधीर चौधरी अपना नया शो लेकर हाजिर हो गये हैं. इस शो का नाम 'ब्लैक एंड व्हाइट' (Black and White) है. इसी के साथ सुधीर चौधरी ने आजतक के साथ अपने सफर का आगाज कर लिया है. सुधीर चौधरी के शो के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार कयास लगाये जा रहे थे जिनपर अब विराम लग गया है.

Advertisement

आजतक पर सुधीर चौधरी के नये शो का इंतजार सिर्फ आप और हम नहीं कर रहे थे. बल्कि सुपरस्टार अक्षय कुमार भी इसको लेकर उत्साहित थे. उन्होंने भी सुधीर चौधरी को इस नये शो के लिए बधाई दी.

दर्शकों से पूछा गया था नाम

सुधीर चौधरी के नये शो का नाम क्या हो? इसको लेकर आजतक के दर्शकों से सवाल पूछा गया था. दर्शकों की तरफ से लाखों नाम सुझाये गये थे, जिसमें से 'ब्लैक एंड व्हाइट' (Black and White) नाम को फाइनल किया गया.

सुधीर चौधरी का शो होगा खास

सुधीर मानते हैं कि उनका शो देखकर लोगों को नई जानकारी मिले, ऐसी उनकी कोशिश रहती है. नये शो में भी इसका ध्यान रखा जाएगा.

तो हो जाइए तैयार अपने चहेते एंकर को देश के नंबर वन चैनल आजतक की स्क्रीन पर देखने के लिए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement