Advertisement

200 करोड़ की ठगी के आरोपी सुकेश चंद्र शेखर ने जेल में लगाई सेंध, लैंड लाइन फोन से की छेड़छाड़

सुकेश को कोर्ट के आदेश पर 7 दिन में सिर्फ 3 बार अपने परिवार वालों से बातचीत करने की परमिशन मिली हुई है. सुकेश ने अपने शातिर दिमाग से लैंड लाइन फोन के सिस्टम में टेक्निकल छेड़छाड़ कर दी और नियम से ज्यादा बार जेल के बार लोगों को फोन करके बातचीत करता था.

सुकेश चंद्र शेखर- फाइल फोटो सुकेश चंद्र शेखर- फाइल फोटो
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2023,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

200 करोड़ की ठगी के आरोपी सुकेश चंद्र शेखर ने एक बार फिर जेल में सेंध लगाई है. अपने शातिर दिमाग से सबको चकमा देने वाला महाठग सुकेश इस वक्त मंडोली की जेल नंबर-13 में बंद है.

आरोप है कि सुकेश ने इस बार जेल के लैंड लाइन फोन के सिस्टम में ही छेड़छाड़ की और जेल के  नियमों को ताक पर रख कर लगातार कई जगह जेल के बाहर लोगों को फोन कॉल्स किए.

Advertisement

जेल में वोडाफोन का लैंड लाइन लगा है
खुलासा होने के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन के होश उड़ गए हैं. अब जेल प्रशासन इस बात की जांच में जुट गया है कि आखिर कैसे सुकेश ने सिस्टम में छेड़छाड़ करके लैंड लाइन से नियम से ज्यादा बार फोन कॉल्स किया साथ ही किस किस को फोन किया गया. जेल सूत्रों के मुताबिक जेल में वोडाफोन का लैंड लाइन लगा हुआ है.

7 दिन में सिर्फ 3 बार परिवार से बातचीत की इजाजत 
सुकेश को कोर्ट के आदेश पर 7 दिन में सिर्फ 3 बार अपने परिवार वालों से बातचीत करने की परमिशन मिली हुई है. सुकेश ने अपने शातिर दिमाग से लैंड लाइन फोन के सिस्टम में टेक्निकल छेड़छाड़ कर दी और नियम से ज्यादा बार जेल के बार लोगों को फोन करके बातचीत करता था.

Advertisement

रजिस्टर में लिखे फोन नंबरों से अलग नंबर पर किया फोन
जेल सूत्रों के मुताबिक सभी कैदियों को कुछ नंबरों पर ही कॉल्स करने की इजाजत है, उन नंबरों को जेल के रजिस्टर में बकायदा लिख कर डेटा कलेक्ट किया जाता है, किसी और नंबर पर कैदी कॉल नहीं कर सकते, लेकिन सुकेश ने जो कॉल किए वो रजिस्टर में लिखे फोन नंबरों से अलग थे.

एक्सपर्ट से मांगी गई मदद
तिहाड़ जेल प्रशासन खुलासा होने के बाद इस मामले की जांच में जुट गया है. तिहाड़ डीजी ने मंडोली जेल नंबर-13 से पूरी रिपोर्ट मांगी है. साथ ही फोन सिस्टम को एक्सपर्ट की मदद से चेक करवाया जा रहा है कि आखिर सुकेश ने कैसे इस कांड को अंजाम दिया होगा. जेल प्रशासन इस बात की भी जांच कर रहा है कि कहीं सुकेश के साथ कोई जेल अधिकारी तो मिला हुआ नहीं है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement