Advertisement

महाठग सुकेश चंद्रशेखर को जेल सुपरिटेंडेंट से जान का खतरा! DG को लेटर लिखकर लगाए गंभीर आरोप

तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर अभी तक आम आदमी पार्टी के खिलाफ लगातार लेटर लिखकर उन पर हमला बोला रहा था. अब उसका एक और लेटर सामने आया है. इसमें उसने जेल प्रशासन पर घूस लेने के गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके अलावा उसने जेल के सीनियर अफसरों से खुद की जान का खतरा का दावा किया है. 

सुकेश ने सुपरिटेंडेंट और डिप्टी सुपरिटेंडेंट पर लगाए गंभीर आरोप (फाइल फोटो) सुकेश ने सुपरिटेंडेंट और डिप्टी सुपरिटेंडेंट पर लगाए गंभीर आरोप (फाइल फोटो)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने अब तिहाड़ जेल के डीजी को लेटर लिखकर जेल अधिकारियों पर रिश्वत लेने के गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके अलावा उससे जेल के वरिष्ठ अधिकारियों से खतरा होने की भी शिकायत की है. सुकेश ने इससे पहले दिल्ली की मंडोली जेल में रहने के दौरान अजान का खतरा बताया था. इसके लिए उसने सुप्रीम कोर्ट से भी जेल ट्रांसफर की अपील की थी.

Advertisement

सुकेश ने डीजी जेल को लिखी अपनी चिट्ठी में कहा कि जेल नंबर 14 (जहां सुकेश बंद है) में  जिन सुपरिटेंडेंट राजकुमार और डिप्टी सुपरिटेंडेंट जय सिंह का ट्रांसफर किया गया है, वो सुपरिटेंडेंट राजेश चौहान के कहने पर मुझसे सवा करोड़ रुपये बतौर रिश्वत ले चुके हैं. उसने बताया कि जब वह साल 2019-2020 के बीच जेल नंबर-4 में कैद था, तब उससे यह रिश्वत ली गई थी.

इसके बाद साल 2021 में राजकुमार मुझे धमका कर हर महीने 5 लाख रुपये की वसूली कर रहे थे. इसकी शिकायत में मैंने सुप्रीम कोर्ट से भी की थी. यह पैसा मेरे सचिव द्वारा अलग-अलग अकॉउंट से ट्रांसफर किया गया था.

सुपरिटेंडेंट और डिप्टी सुपरिटेंडेंट के ट्रांसफर की गुहार

सुकेश ने आरोप लगाया कि जब मैं जेल नंबर-1 में बंद था तब डिप्टी सुपरिटेंडेंट जय सिंह ने साल 2021 में अपने एसोसिएट डिप्टी सुपरिटेंडेंट के साथ मिलकर मुझे पीटा था और मेरे परिवार को अभद्र भाषा बोली थी. इसकी शिकायत मैंने तत्कलीन DG संदीप गोयल और बाद में हरिनगर पुलिस स्टेशन में कई थी.

Advertisement

सुकेश ने DG तिहाड़ से अनुरोध किया है कि अब इस जेल में उसकी जान को राजकुमार और जय सिंह से खतरा है लिहाजा या तो उसकी जेल बदली जाए या फिर इन दोनों का ट्रांसफर कर दिया जाए. इसके पहले सुकेश ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से खुद को जान का खतरा बताया था.

'मेरे परिवार को सिसोदिया से जुड़े नंबर से मिली धमकी'

सुकेश चंद्रशेखर ने एलजी वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखकर दावा किया था कि उसके परिवार को मनीष सिसोदिया से जुड़े नंबर से धमकी मिली है. कहा गया है कि उसके परिवार को किसी JK नाम के शख्स से ये धमकियां मिल रही हैं जो सत्येंद्र जैन का करीबी है.

चिट्ठी में कहा कि इन लोगों ने अवैध तरीके से जेल रिकॉर्ड से मेरे परिवार के नंबर निकाल लिए हैं. जेल प्रशासन क्योंकि इनके कंट्रोल में आता है, इसलिए पॉवर का इस्तेमाल गलत तरीके से किया जा रहा है. ये मेरी और मेरे परिवार की सुरक्षा में एक बड़ी चूक है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement