Advertisement

'मेरे बाहर आने का इंतजार करो, दुनिया हमको साथ देखेगी', जैकलिन के नाम सुकेश चंद्रशेखर का क्रिसमस मैसेज

जैकलिन फर्नांडीज के नाम लिखे पत्र में सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा, "मेरे लिए तुम मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा क्रिसमस गिफ्ट हो. तुम्हारा प्यार ही है, जो मुझे मजबूत बनाए रखता है."

सुकेश ने जैकलिन के नाम लिखा पत्र (फाइल फोटो) सुकेश ने जैकलिन के नाम लिखा पत्र (फाइल फोटो)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग के केस में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने जैकलिन फर्नांडीज को क्रिसमस के मौके पर पत्र लिखा है. इस पत्र में सुकेश ने लिखा, "एक-दूसरे के दूर रहने के बाद भी, मुझे कोई तुम्हारा सांता क्लॉज खेलने से नहीं रोक सकता है. मेरी जान, तुम्हारे लिए मेरे पास बहुत ही स्पेशल क्रिसमस है."

Advertisement

सुकेश ने आगे लिखा, "बेबी गर्ल, क्रिसमस की शुभकामनाएं. माई लव, एक-दूसरे के साथ के बिना एक और खूबसूरत साल और सबसे पसंदीदा फेस्टिवल गुजर रहा है. हमारी आत्माएं कनेक्टेड हैं. तुमको क्रिसमस की बधाई देते वक्त, मैं हम दोनों के हाथ पकड़कर तुम्हारी आंखों में देखना फील कर सकता हूं."

उसने आगे लिखा, "आज मैं तुम्हें वाइन की एक बॉटल से चौंकाने नहीं जा रहा हूं, मैं तुम्हें प्यार के देश 'फ्रांस' में एक पूरा अंगूर का बाग गिफ्ट में दे रहा हूं, जहां के बारे में तुमने कभी ख्वाब देखे थे."

'107 साल पुराना अंगूर का बाग...'

सुकेश ने जैकलिन के लिए आगे लिखा, "बेबी, तुम्हारा सांता, आज तुम्हारी ख्वाहिश को हकीकत में बदल रहा है. तुम्हारा क्रिसमस गिफ्ट, जो मैं तुम्हें आज दे रहा हूं, वह है 107 साल पुराना अंगूर का बाग, जिसमें एक खूबसूरत टस्कन शैली का घर है. यह तुम्हारे लिए सबसे अच्छा क्रिसमस गिफ्ट है, माइ लव. मुझे यकीन है कि तुम्हें यह पसंद आएगा."

Advertisement

उसने आगे लिखा, "बेबी गर्ल, मेरे लिए तुम मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा क्रिसमस गिफ्ट हो. मेरे लिए तुम्हारे प्यार को कभी किसी चीज से बदला नहीं जा सकता है. बेबी, इस खूबसूरत मौके पर तुम्हारे बिना, यह सिर्फ तुम और मेरे लिए तुम्हारा प्यार ही है, जो मुझे मजबूत बनाए रखता है. वाइनयार्ड का नाम बदलकर 'द वाइन ऑफ लव' 'जैकलिन फर्नांडीज' कर दिया गया है."

यह भी पढ़ें: ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर की 26 लग्जरी कारों की नीलामी का रास्ता साफ

'तुम्हारे प्यार में मैं क्रेजी हूं...'

जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने आगे लिखा, "बेबी, मुझे उम्मीद है कि तुमको क्रिसमस गिफ्ट पसंद आएगा. मैं तुम्हारा हाथ पकड़कर अंगूर की बाग के आस-पास घूमने के लिए बेचैन हूं. दुनिया को लग सकता है कि मैं क्रेजी हूं. इसमे कोई शक नहीं है कि मैं तुम्हारे प्यार में क्रेजी हूं. मेरे बाहर आने तक इंतजार करो. दुनिया हमको साथ देखेगी."

उसने आगे कहा, "बेबी, मैं तुमसे प्यार करता हूं. मैं तुम्हारी तरफ से मेरे तीन पेंडिंग हग्स और किसेज का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं. बहुत याद आ रही है."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement