Advertisement

होली पर जेल से जैकलीन को सुकेश ने लिखा लेटर, कहा- तुम्हारे लिए किसी भी हद तक चला जाऊंगा, लव यू प्रिंसेस

महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने होली के मौके पर अभिनेत्री जैकलीन को एक पत्र लिखकर होली की बधाई दी है. जेल में बंद सुकेश ने वादा किया है कि वो जैकलीन की जिंदगी में फीके पड़ गए रंगों को वापस करेगा, वो भी 100 गुना ज्यादा करके. इस पत्र में सुकेश ने अपनी सारी भावनाएं उडे़ल दी है.

सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन फर्नांडिज (फाइल फोटो) सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन फर्नांडिज (फाइल फोटो)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

दिल्ली की तिहाड़ जेल में रहकर करोड़ों रुपये ठगने वाले महाठग सुकेश चंद्रशेखर का एक नया पत्र मीडिया में आया है. सुकेश ने ये पत्र होली के मौके पर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज को लिखा है. सुकेश ने इस पत्र में जैकलीन को हैप्पी होली का मैसेज देते हुए अपनी सारी भावनाएं उड़ेल दी है. सुकेश ने जैकलीन को सबसे बेहतरीन इंसान बताया है और कहा है कि उनकी जिंदगी से जो रंग उड़ गए हैं उसे वो वापस लाएगा. 

Advertisement

बता दें कि इस वक्त दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर का दावा है कि वो अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज के साथ रिलेशनशिप में था. प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार सुकेश ने अभिनेत्री जैकलीन और उसकी फैमिली पर 10 करोड़ खर्च किए. वह चार बार जैकलीन से चेन्नई में मिला और चार्टर्ड प्लेन पर 8 करोड़ खर्च किए. 

होली के मौके लिखे पत्र में सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा है, "मैं सबसे शानदार, अद्भुत इंसान, मेरी जैकलीन को भी होली की शुभकामनाएं देता हूं. रंगों के इस त्योहार होली के इस मौके पर मैं आपसे वादा करता हूं कि आपके जो रंग फीके पड़ गए या गायब हो गए हैं, उन्हें 100 गुना करके आपको वापस करूंगा. इस साल पूरी चमक के साथ. मैं इसे सुनिश्चित करूंगा और यह मेरी जिम्मेदारी है."

Advertisement

सुकेश ने चिट्ठी में जैकलीन को संबोधित करते हुए लिखा है कि, 'तुम जानती हो कि मैं तुम्हारे लिए किसी भी हद तक चला जाऊंगा बेबी गर्ल, मैं तुम्हें प्यार करता हूं, मुस्कुराती रहो.'

अपने शातिरपने की वजह से कई लोगों को ठगने वाले सुकेश ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि वह जैकलीन से प्यार करता है और वह चाहता है कि वो हमेशा हंसते रहे. सुकेश ने जैकलीन को संबोधित करते हुए कहा है कि तुम अच्छी तरह जानती हो कि मेरे लिए तुम क्या मायने रखती हो. जैकलीन को सुकेश ने लव यू प्रिसेंस कहा है. 

सुकेश ने अपने पत्र में अपने परिवार, अपने समर्थकों, अपने दोस्तों और उससे नफरत करने वालों को भी होली की शुभकामनाएं दी है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement