Advertisement

'बहुत मिस कर रहा हूं...', अपने जन्मदिन पर महाठग सुकेश ने जैकलीन को जेल से भेजा लेटर

महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से जैकलीन फर्नांडीज को अपने जन्मदिन पर पत्र लिखा है.  सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडीज को लिखे पत्र में कहा-  माई बेबी जैकलीन, माय बोम्मा, मैं अपने जन्मदिन के इस दिन आपको बहुत मिस कर रहा हूं.

महाठग सुकेश का जैकलीन को लेटर महाठग सुकेश का जैकलीन को लेटर
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग के केस में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडीज को अपने जन्मदिन पर पत्र लिखा है.  सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडीज को लिखे पत्र में कहा-  माई बेबी जैकलीन, माय बोम्मा, मैं अपने जन्मदिन के इस दिन आपको बहुत मिस कर रहा हूं.

सुकेश ने आगे लिखा- मुझे अपने आसपास आपकी एनर्जी की कमी खलती है, मेरे पास शब्द नहीं हैं, लेकिन मुझे पता है कि मेरे लिए आपका प्यार कभी खत्म नहीं होगा. मुझे पता है कि आपके खूबसूरत दिल में क्या है. मुझे सबूत की जरूरत नहीं है और मेरे लिए यह सब मायने रखता है, बेबी. लेकिन मुझे मानना ​​​​होगा, मैं तुम्हें याद कर रहा हूं, तुम्हें पता है कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं. आप और आपका प्यार सबसे अच्छा उपहार है जो मेरे जीवन में अमूल्य है, आप जानते हैं कि मैं यहां आपके लिए खड़ा हूं. लव यू माय बेबी, मुझे अपना दिल देने के लिए शुक्रिया.  मैं अपने जन्मदिन पर आप सभी की शुभकामनाओं के लिए अपने सभी समर्थकों और दोस्तों को भी धन्यवाद देता हूं. मुझे सैकड़ों पत्र मिले हैं. मैं धन्य महसूस कर रहा हूं, धन्यवाद.

Advertisement

गौरतलब है कि सुकेश ने इससे पहले जनवरी में नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज के बीच विवाद को लेकर चिट्ठी लिखी थी. सुकेश ने दावा किया कि  कि नोरा चाहती थी कि मैं जैकलीन को छोड़ दूं. मेरे मना करने के बाद भी नोरा मुझे परेशान करती रही. सुकेश ने चिट्ठी में आगे लिखा- जैकलीन और मैं गंभीर रिश्ते में थे. यही वजह है कि नोरा, जैकलीन से जलती थी. मुझे जैकलीन को लेकर भड़काती थी और मेरा ब्रेनवॉश कर रही थी. 

गौरतलब है कि  सुकेश चंद्रशेखर ने पिछले दिनों दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना को जेल से पत्र लिख कर दावा किया था कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल-1 के वार्ड नंबर 9 में बंद हैं, जो कि पूरी तिहाड़ जेल का वीवीवीआईपी वार्ड है. यह वीआईपी कैदियों के हाई प्रोफाइल के लिए एक विशेष वार्ड है जो लगभग 20,000/- वर्ग फुट है. गेटेड स्पेशल वार्ड जिसमें केवल 5 सेल मौजूद हैं, जो लकड़ी के फर्श और सभी सुविधाओं के साथ हैं.

Advertisement

तब उसने कहा था कि यहां पर घूमने के लिए एक विशेष बड़ा बगीचा, एक विशेष बैडमिंटन कोर्ट और एक मेस है. इस वार्ड में सहारा के सुबरोथो रॉय, सुरेश कलमाडी, अमर सिंह, ए. राजा और हाल ही में यूनिटेक के संजय चंद्रा जैसे वीआईपी/हाई प्रोफाइल कैदी रहते हैं. यहां गैंगस्टर या गंभीर अपराधियों के होने का AAP का आरोप गलत है.

इतना ही नहीं बल्कि इसके पहले सुकेश चंद्रशेखर ने 5 पेज की चिट्ठी लिखकर कहा था कि AAP के द्वारा उसके खिलाफ राजनीतिक बदले की भावना से किए जा रहे काम की सच्चाई की पोल जरूर खुलेगी. सुकेश ने दावा किया था कि उसने सिसोदिया के साथ भी काफी नजदीकी से काम किया है. उसे पता है कि वो कैसे हर विभागीय काम में कमीशन खाते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement