Advertisement

'अगला नंबर केजरीवाल का, जल्द करूंगा पर्दाफाश'...कोर्ट में पेशी पर आए सुकेश चंद्रशेखर का दावा

सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया है कि जल्द दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी होगी. उसने दावा किया है कि वह जल्द आप सरकार की कारगुजारियों और कारनामों का खुलासा करेगा. इतना ही नहीं चंद्रशेखर ने आम आदमी पार्टी को महाठग बताया है.

सुकेश चंद्रशेखर और अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) सुकेश चंद्रशेखर और अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
अनीषा माथुर
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

200 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने बड़ा दावा किया है. सुकेश चंद्रशेखर ने आजतक से बातचीत में दावा किया है कि गिरफ्तारी का अगला नंबर अरविंद केजरीवाल का है. सुकेश ने कहा, उन्होंने जो किया है, मैं उसका पर्दाफाश करूंगा. सुकेश को पटियाला कोर्ट में शुक्रवार को पेश किया गया. कोर्ट ने सुकेश की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है. सुकेश को 18 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश होना है. 

Advertisement

इससे पहले सुकेश चंद्रशेखर ने 5 पेज की चिट्ठी लिखकर सीएम केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. सुकेश ने आम आदमी पार्टी को महाठग बताते हुए लिखा था कि मैं आ रहा हूं. आपके सभी उल्टी सीधी कारगुजारियों और कारनामों का खुलासा करने. 

सुकेश ने पत्र में लिखा था, AAP के द्वारा उसके खिलाफ राजनीतिक बदले की भावना से किए जा रहे काम की सच्चाई की पोल जरूर खुलेगी. सुकेश ने दावा किया था, उसने सिसोदिया के साथ भी काफी नजदीकी से काम किया है. उसे पता है कि वो कैसे हर विभागीय काम में कमीशन खाते हैं. 

टेबलेट खरीद में कमीशन खाया- सुकेश

महाठग सुकेश ने चिट्ठी में लिखा, केजरीवाल जिस शिक्षा में क्रांति की बात कहते सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की तारीफ करते थकते नहीं हैं, उसमें भी गरीब बच्चों को दिए जाने वाले टेबलेट की खरीद जिस चीनी कंपनी से की गई, उससे भी इन लोगों ने मोटा कमीशन खाया है. चंद्रशेखर ने दावा किया कि एक कंपनी को दी गई टेबलेट सप्लाई का ठेका अंतिम समय पर निरस्त कर दिया गया था. क्योंकि दूसरी कंपनी 20 फीसदी ज्यादा कमीशन दे रही थी. 

Advertisement

सुकेश ने दावा किया था कि उसके पास कई ऐसी सरकारी खरीद और सौदेबाजी के प्रमाण हैं, जिसमें हजार करोड़ से ज्यादा की कमीशनखोरी हुई है. इन सबका खुलासा वो करेगा. सुकेश ने कहा, आप लोगों ने मध्य दक्षिण और पूर्व भारत में मेरे जरिए अपना काम निकाला और फिर अलग हो गए. इसमें दोस्ती जैसा कुछ नहीं था सिर्फ पैसा था. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement