Advertisement

गोगामेड़ी हत्याकांड में अब नए किरदार की एंट्री, रोहित गोदारा के गैंग से है ये कनेक्शन

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में बीते मंगलवार को उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गुरुवार को गोगामेड़ी का हनुमानगढ़ में उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया. इस हत्याकांड को करीब 72 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अभी तक दोनों शूटर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी सुखदेव सिंह गोगामेड़ी
जयकिशन शर्मा
  • ,
  • 08 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या मामले में अब नया मोड़ सामने आया है. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि इस हत्याकांड में मुख्य आरोपियों में से एक बीकानेर के मॉस्ट वॉन्टेड क्रिमिनल वीरेंद्र चारण का गुर्गा है. वह गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या का मास्टरमाइंड भी है. 

रोहित गोदारा गैंग का वीरेंद्र चारण बीकानेर का रहने वाला है और वहीं से गैंग के लिए काम करता है. चारण पर एक लाख रुपये का ईनाम रखा हुआ है.

Advertisement

एक अधिकारी का कहना है कि सबूतों से पता चला है कि गोगामेड़ी की हत्या चुरु में एक प्रॉपर्टी को लेकर हुए विवाद की वजह से की गई. दरअसल लॉरेंस बिश्नोई का साथी गोदारा अपने गुर्गों से बड़ी कारोबारियों से लाखों की वसूली करवाता है. चुरु में एक प्रॉपर्टी डीलर से पचाल लाख रुपये की मांग की गई थी. बार-बार की धमिकयों के बाद प्रॉपर्टी डीलर एक परिचित के जरिे गोगामेड़ी के संपर्क में आया था. गोगामेड़ी ने डीलर से कह दिया था कि वह गोदारा गैेग को किसी भी हालत में पैसे नहीं दे. इस तरह गोगामेड़ी की दखल के बाद रोहित गोदारा ने गोगामेड़ी को ठिकाने लगाने की जिम्मेदारी वीरेंद्र चारण को दे दी थी.

गोगामेड़ी की हत्या के लिए हथियार और शूटर मुहैया कराए

उन्होंने कहा कि वीरेंद्र चरण ने गोगामेड़ी की हत्या के लिए शूटर्स और हथियारों का इंतजाम किया था. एक साल पहले राजू तहत की हत्या के मामले में कुछ लोग पकड़े गए थे, जिन्होंने खुलासा किया था कि गैंग के अगले निशाने पर राजपूत है. 

Advertisement

बता दें कि गोगामेड़ी की जयपुर में बीते मंगलवार को उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गुरुवार को गोगामेड़ी का हनुमानगढ़ में उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया. इस हत्याकांड को करीब 72 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अभी तक दोनों शूटर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. इनकी तलाश हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और मध्यप्रदेश तक चल रही है. हालांकि, राजस्थान पुलिस ने गुरुवार को अर्जुन माली नाम के युवक को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि इसी ने दोनों शूटरों को जयपुर से भागने में मदद की थी.  

रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के मर्डर की जिम्मेदारी भारत से फरार गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली है. रोहित गोदारा लॉरेन्स बिश्नोई गैंग से जुड़ा है. रोहित गोदारा ने कुछ महीने पहले सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को दुबई के नंबर से कॉल कर धमकी दी थी. एनआईए रोहित गोदारा की जांच में जुटी है.

2017 में गोगामेड़ी ने बनाया था अलग संगठन

गोगामेड़ी फिल्म पद्मावत और गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर मामले के बाद राजस्थान में हुए विरोध प्रदर्शन के चलते सुर्खियों में आए थे. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. करणी सेना का गठन 2006 में हुआ था. लोकेंद्र सिंह कालवी ने एक अलग संगठन राजपूत करणी सेना बनाया. 

Advertisement

साल 2012 में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को श्री राजपूत करणी सेना का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन बाद में कालवी और गोगामेड़ी के बीच विवाद हो गया. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने 2017 में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नाम से एक अलग संगठन बनाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement