Advertisement

पंजाब में साजिश, राजस्थान-हरियाणा के शूटर, दिल्ली तक तलाश... गोगामेड़ी मर्डर केस का 4 राज्यों से कनेक्शन

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात को गैंगस्टर रोहित गोदारा से जुड़े हमलावरों ने अंजाम दिया. शूटरों की पहचान रोहित राठौर और नितिन फौजी के रूप में हुई है. दोनों फरार हैं.

सुखदेव सिंह की मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सुखदेव सिंह की मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 08 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का गुरुवार को हनुमानगढ़ में उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को उनके घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड को करीब 72 घंटे से ज्यादा का समय हो गया, लेकिन अभी तक दोनों शूटर गिरफ्त से बाहर हैं. इनकी तलाश हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और मध्यप्रदेश तक चल रही है. हालांकि, राजस्थान पुलिस ने गुरुवार को अर्जुन माली नाम के युवक को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि इसी ने दोनों शूटरों को जयपुर से भागने में मदद की थी.  

Advertisement

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में चार राज्यों का कनेक्शन सामने आया है. गोगामेड़ी की हत्या मंगलवार को जयपुर (राजस्थान) में उनके घर में हुई थी. जांच में सामने आया है कि इस हत्याकांड की साजिश पंजाब के बठिंडा जेल में रची गई. वहीं, हरियाणा के शूटर नितिन फौजी ने रोहित गोदारा (राजस्थान) के साथ मिलकर इसे अंजाम दिया. जबकि शूटर जयपुर से हत्याकांड को अंजाम देने के बाद दिल्ली की तरफ जाने वाली बस में बैठकर फरार हुए थे. राजस्थान पुलिस दोनों शूटरों की तलाश राजस्थान, हरियाणा से लेकर दिल्ली-एमपी तक छापेमारी कर रही है.

जयपुर से 500KM दूर बठिंडा जेल में रची गई साजिश

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की साजिश जयपुर से करीब 500 किलोमीटर दूर पंजाब की बठिंडा सेंट्रल जेल में रची गई थी. पंजाब पुलिस ने उनकी हत्या की आशंका जताते हुए मार्च में राजस्थान पुलिस को इनपुट भेजकर अलर्ट किया था. पंजाब पुलिस ने मार्च में राजस्थान पुलिस को एक औपचारिक पत्र भी लिखा था.

Advertisement

पंजाब पुलिस के पत्र में बताया गया है कि बठिंडा जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गैंगस्टर संपत नेहरा करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की साजिश रच रहा है. उसने वारदात के लिए एके-47 का इंतजाम किया था. 

जयपुर में हत्या, हरियाणा-राजस्थान के शूटर

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात को गैंगस्टर रोहित गोदारा से जुड़े हमलावरों ने अंजाम दिया. शूटरों की पहचान रोहित राठौर और नितिन फौजी के रूप में हुई है. रोहित नागौर के मकराना का रहने वाला है, वहीं नितिन हरियाणा के महेंद्रगढ़ का रहने वाला है. फिलहाल दोनों फरार हैं. दोनों की राजस्थान, हरियाणा, एमपी, दिल्ली समेत कई राज्यों में तलाश चल रही है. दोनों पर 5-5 लाख का इनाम घोषित किया गया है. 

दिल्ली जाने वाली बस पर बैठकर फरार हुए शूटर

सुखदेव सिंह पर अंधाधुंध फायरिंग कर उनकी हत्या करने के बाद हमलावर वहां से एक स्कूटी छीनकर फरार हुए थे. इसके बाद दोनों हमलावरों ने रेलवे स्टेशन तक का सफर तय किया. फिर ट्रेन से कुचामन सिटी पहुंचे. कुचामन सिटी रेलवे स्टेशन के पास ही नारायणपुर से डीडवाना के लिए रोडवेज बस पकड़ी. डीडवाना बस स्टैंड पर शाम को करीब 8:00 बजे पहुंचे. यहां से किराए की कार लेकर सुजानगढ़ तक का सफर तय किया. सुजानगढ़ से दोनों ने बस पकड़ी. 

Advertisement

रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के मर्डर की जिम्मेदारी भारत से फरार गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली है. रोहित गोदारा लॉरेन्स बिश्नोई गैंग से जुड़ा है. रोहित गोदारा ने कुछ माह पहले सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को दुबई के नंबर से कॉल कर धमकी दी थी. एनआईए रोहित गोदारा की जांच में जुटी है.

2017 में गोगामेड़ी ने बनाया था अलग संगठन

गोगामेड़ी फिल्म पद्मावत और गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर मामले के बाद राजस्थान में हुए विरोध प्रदर्शन के चलते सुर्खियों में आए थे. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. करणी सेना का गठन 2006 में हुआ था. लोकेंद्र सिंह कालवी ने एक अलग संगठन राजपूत करणी सेना बनाया. 

साल 2012 में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को श्री राजपूत करणी सेना का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन बाद में कालवी और गोगामेड़ी के बीच विवाद हो गया. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने 2017 में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नाम से एक अलग संगठन बनाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement