Advertisement

मार्च-अप्रैल और मई के महीने में पड़ेगी भीषण गर्मी, हीटवेव छुड़ाएगी पसीने... मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक भारत में 1901 के बाद इस बार सबसे गर्म फरवरी का महीना दर्ज किया गया है. इस फरवरी में औसत तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा, जो अब तक का रिकॉर्ड तापमान है.

मौसम विभाग ने इस साल भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग ने इस साल भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

भारत में आगामी गर्मी के महीनों (मार्च-अप्रैल-मई) के लिए मौसम विभाग ने बड़ी चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार इस बार अधिकांश हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान औसत से अधिक रहने की संभावना है.

इसके साथ ही देश के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक हीटवेव (लू) वाले दिन भी दर्ज किए जा सकते हैं. यानी इस बार की गर्मी लोगों के लिए बेहद कठिन साबित होने वाली है.

Advertisement

इतिहास का सबसे गर्म महीना रहा फरवरी 

मौसम विभाग के मुताबिक भारत में 1901 के बाद इस बार सबसे गर्म फरवरी का महीना दर्ज किया गया है. इस फरवरी में औसत तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा, जो अब तक का रिकॉर्ड तापमान है. इतना ही नहीं देशभर में पहली बार न्यूनतम तापमान भी 15 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है. यह भारत में फरवरी के महीने में अब तक का सबसे गर्म न्यूनतम तापमान है. 

विशेषज्ञों का कहना है कि फरवरी में ही तापमान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने से यह संकेत मिल रहा है कि आगामी गर्मी का मौसम अत्यधिक गर्म रहेगा और हीटवेव की घटनाएं बढ़ सकती हैं.

गर्मी से निपटने की तैयारी करें

मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लोगों से अपील की है कि वे गर्मी के मौसम में हीटवेव और लू से बचाव के लिए सतर्क रहें और स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा उपाय अपनाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement