
चांद और पृथ्वी की दूरी आज कुछ कम रही. एक ऐसा अद्भुत नजारा देखने को मिला, जिसे हर कोई अपने कैमरे में कैद करना चाहता था. बात हो रही है सुपरमून की जिसने पूरी दुनिया को अपना दीदार करवाया. भारत में भी ये अद्भुत लम्हा देखने को मिला.
लोग घरों की छत पर इकट्ठा हो इसे देख पाए. नासा के मुताबिक भारत में सुपरमून दिखने का समय आज रात 12 बजकर 8 मिनट था. यह लगातार तीन दिनों तक नजर आएगा. आज चांद पृथ्वी से लगभग 3,57,264 किलोमीटर की दूरी पर रहेगा. दिलचस्प बात ये भी है कि इस बार का सुपरमून तब नजर आया जब सूरज पृथ्वी की कक्षा से सबसे दूर बिंदु पर रहा.
अब बक मून क्या होता है, ये जानने में भी सभी की दिलचस्पी है. असल में ऐसा कहा गया है कि आज ही के दिन हिरण के सिर पर नए सींग उगते हैं, ऐसे में इसे बक मून कहा जाता है. वहीं सुपरमून को ऐसे भी समझा जा सकता है कि आज चांद और पृथ्वी की दूरी सबसे कम रही. जो दूरी सामान्य दिनों में 384,400 किलोमीटर होती है, सुपरमून के वक्त वो घटकर 3,57,264 किलोमीटर रह गई. इसी वजह से चांद ज्यादा बड़ा और भव्य दिखाई पड़ा.
इसी नजारे को अपने कैमरे में कैद करने के लिए लोग उत्साहित रहे. वैसे ये नजारे साल में तीन से चार बार देखने को मिल जाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि पृथ्वी के चक्कर लगाने के दौरान एक समय ऐसा आता है जब चंद्रमा पृथ्वी के सबसे नजदीक आ जाता है. पृथ्वी से ज्यादा नजदीक होने की वजह से चंद्रमा इस दौरान बहुत बड़ा और चमकीला दिखाई देता है.