Advertisement

मद्रास HC में विक्टोरिया गौरी की नियुक्ति मामला, मंगलवार को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

वकील एल विक्टोरिया गौरी की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा. सीजेआई ने कहा कि आपकी ओर से सुबह मेंशनिंग के बाद कुछ डेवलपमेंट हुए हैं. हम इस पर गौर करते हैं कि क्या डेवलपमेंट हुए हैं. हम इस मामले को मंगलवार को सुनवाई के लिए लिस्ट कर रहे हैं.

मंगलवार को होगी सुनवाई मंगलवार को होगी सुनवाई
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:13 AM IST

मद्रास हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त की गई वकील एल विक्टोरिया गौरी की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस डीवाई चन्द्रचूड़ ने कहा कि मंगलवार मेंशन किए जाने के बाद वो इसकी सुनवाई के लिए उचित पीठ तय कर देंगे. विवादित बयानों और राजनीतिक भूमिका को आधार बनाकर गौरी की नियुक्ति को चुनौती दी गई है.  

Advertisement

सीजेआई की बेंच से वकील राजू रामचंद्रन ने कहा कि सुबह याचिका दायर कर हमने मेंशन किया. कोर्ट मेंशनिंग पर सुनवाई कर रहा था और लगभग उसी वक्त नियुक्ति की अधिसूचना भी जारी हो गई. यानी अब अपडेट ये है कि केंद्र ने नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है. लेकिन अदालत इस मामले में अब भी हस्तक्षेप कर सकती है.

वकील राजू रामचंद्रन ने कहा कि हम सूटेबिलिटी नहीं एलिजिबिलटी की बात कर रहे हैं. कॉलेजियम से बहुत से अहम जानकारियां छिपायी गई हैं.

सीजेआई ने कहा कि आपकी ओर से सुबह मेंशनिंग के बाद कुछ डेवलपमेंट हुए हैं. हम इस पर गौर करते हैं कि क्या डेवलपमेंट हुए हैं. हम इस मामले को मंगलवार को सुनवाई के लिए लिस्ट कर रहे हैं.

मंगलवार की सुबह ऊहापोह और उत्सुकता का रहेगा माहौल
सुप्रीम कोर्ट और मद्रास हाईकोर्ट दोनों ही जगह मंगलवार की सुबह ऊहापोह और उत्सुकता का माहौल रहेगा. मद्रास हाईकोर्ट में साढ़े दस बजे नए पांच जजों का शपथ ग्रहण है. इनमें सबकी निगाह लक्ष्मण चंद्र विक्टोरिया गौरी पर रहेंगी जिनकी नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एमएम सुंदरेश की पीठ अन्ना मैथ्यू की इस अर्जी पर सुनवाई करेगी. पीठ की कार्यसूची में ये मुकदमा 38 नंबर पर है. जब तक ये सुनवाई के लिए आएगा तब तक शायद विक्टोरिया गौरी वकील से माई लेडीशिप बन चुकी होंगी. 

Advertisement

इस अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने शुरुआती सुनवाई के बाद मंगलवार तक सुनवाई टाल दी गई. क्योंकि कोलेजियम की भी चर्चा अर्जी में की गई है. लिहाजा यह माना गया कि जिस पीठ में वो जज न हों जो हाईकोर्ट के जजों का चयन करने वाले तीन वरिष्ठतम जजों के कॉलेजियम का हिस्सा ना हों. फिर देर शाम नई पीठ के आगे मामला लिस्ट किया गया. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement