Advertisement

चीता की देखभाल करने वाले कितने पढ़े-लिखे? 'साशा' की मौत के बाद सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीतों में से एक साशा की मौत हो गई. इसके एक दिन बाद ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा कि चीता टास्क फोर्स के एक्सपर्ट्स की योग्यता और एक्सपीरिएंस क्या हैं?

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से चीता एक्सपर्ट्स के बारे में मांगी जानकारी (फाइल फोटो) सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से चीता एक्सपर्ट्स के बारे में मांगी जानकारी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:12 AM IST

कूनो नेशनल पार्क में सोमवार को नामीबिया से लाए गए चीतों में से एक की मौत हो गई. इसके अगले ही दिन सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से चीता टॉस्क फोर्स में शामिल विशेषज्ञों की योग्यता और अनुभव की जानकारी मांगी. करीब छह महीने पहले नामीबिया लाई गई 'साशा' नाम की मादा चीते की किडनी की बीमारी की वजह से मौत हो गई थी. 

Advertisement

जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस विक्रम नाथ की बेंच ने केंद्र सरकार से टास्क फोर्स में शामिल चीता एक्सपर्ट्स की योग्यता और एक्सपीरिएंस के संबंध में दो हफ्ते के अंदर जवाब दाखिल करने को कहा है. 

अदालत केंद्र सरकार की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें केंद्र की ओर से यह निर्देश देने की मांग की गई थी कि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) के लिए अब एक्सपर्ट कमेटी से दिशा-निर्देश और सलाह लेने की जरूरत नहीं है. इस कमेटी का गठन सुप्रीम कोर्ट के 28 जनवरी, 2020 को दिए गए आदेश पर किया गया था. 

कोर्ट ने NTCA को दिशा-निर्देश देने के लिए वन्यजीव संरक्षण के पूर्व निदेशक एमके रंजीत सिंह, उत्तराखंड में मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव प्रशासन धनंजय मोहन और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में डीआईजी (वन्यजीव) की सदस्यता वाली कमेटी बनाई थी.  

Advertisement

WWF ने कोर्ट के सामने रखी मांग

एनजीओ सेंटर फॉर एंवायरमेंट लॉ WWF की ओर से पेश हुए सीनियर एडवोकेट प्रशांतो चंद्र सेन ने कहा कि चीता टास्क फोर्स में चीतों का कोई एक्सपर्ट शामिल नहीं है. उन्होंने कहा कि अब चीते भारत में आ चुके हैं इसलिए NTCA को कम से कम शुरुआती दिनों में इस कमेटी के साथ काम करना जारी रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि चीते आए और हमने उनमें से एक को खो भी दिया. इसलिए ऐसे एक्सपर्ट्स की जरूरत है, जिनके पास चीतों के प्रबंधन का विस्तृत ज्ञान और एक्सपीरिएंस हो.  

केंद्र सरकार ने कोर्ट में रखा पक्ष

वहीं केंद्र की ओर से पेश हुईं एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने कहा कि चीतों को लाने के लिए सरकार ने साइंटिफिक एक्शन प्लान बनाया है, जिसे साइंटिस्ट, डॉक्टर्स, फॉरेस्ट ऑफिसर्स और चीता एक्सपर्ट्स से बातचीत के आधार पर तैयार किया गया है. 

भाटी ने कहा कि ऐसी बात नहीं है कि सिर्फ उनके विशेषज्ञों को ही सबकुछ पता है और अन्य विशेषज्ञों को चीता प्रबंधन के बारे में कोई जानकारी नहीं है. जस्टिस विक्रम नाथ ने कहा कि आजकल सरकार वन्यजीव संरक्षण में बहुत दिलचस्पी ले रही है. पीठ ने मामले की सुनवाई दो सप्ताह बाद निर्धारित की और भाटी से टास्क फोर्स में शामिल चीता एक्सपर्ट्स के बारे में जानकारी देने को कहा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement