Advertisement

कौन हैं जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह और जस्टिस आर महादेवन? SC कॉलेजियम ने की नियुक्ति की सिफारिश

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जम्मू-कश्मीर के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह और मद्रास हाईकोर्ट के जज जस्टिस आर महादेवन के नाम की सिफारिश की है. फिलहाल एससी में 32 जज हैं, जहां कुल 34 जज होते हैं.

जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह, जस्टिस आर महादेवन जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह, जस्टिस आर महादेवन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:44 AM IST

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दो जजों को सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त करने की सिफारिश की है. इनमें एक जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह और मद्रास हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश जस्टिस आर महादेवन शामिल हैं. कानून मंत्रालय के जरिए भारत सरकार को यह सिफारिश भेजी गई है.

जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह के सुप्रीम कोर्ट का जज बनते ही एक कीर्तिमान भी बनेगा. वह मणिपुर से सुप्रीम कोर्ट जज बनने वाले पहले जज होंगे. अभी सुप्रीम कोर्ट में जजों की कुल संख्या 32 है. वैसे सुप्रीम कोर्ट के जजों की कुल स्वीकृत संख्या 34 है. पिछले महीनों में दो जज रिटायर हुए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम महिलाओं के हक में कह दी बड़ी बात, देखिए जबरदस्त बहस

32 जजों के साथ काम कर रहा सुप्रीम कोर्ट

अप्रैल और मई के महीने में सुप्रीम कोर्ट से जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस एएस बोपन्ना रिटायर हुए थे. इन जजों की रिटायरमेंट के बाद सुप्रीम कोर्ट 32 जजों के साथ काम कर रहा है. जस्टिस हिमा कोहली सितंबर में रिटायर होने वाली हैं, और नवंबर में मौजूदा चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ भी रिटायर हो जाएंगे.

सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति करने वाले कॉलेजियम में चीफ जस्टिस के साथ वरिष्ठता क्रम में चार जज होते हैं. इनमें जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस भूषण आर गवई, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हृषिकेश रॉय शामिल हैं. मई में जस्टिस बोपन्ना की रिटायरमेंट के बाद जस्टिस रॉय पांच सदस्यीय कॉलेजियम में नए सदस्य बने हैं.

Advertisement

कौन हैं जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह?

जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह का जन्म 1 मार्च 1963 को मणिपुर के इंफाल में हुआ था. वे (दिवंगत) जस्टिस एन इबोटोम्बी सिंह के पुत्र हैं, जिन्होंने गौहाटी हाईकोर्ट में जज के रूप में कार्य किया था और मणिपुर के पहले एडवोकेट जनरल भी रहे थे.

जस्टिस कोटिश्वर सिंह ने 1983 में दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन की उपाधि हासिल की और 1986 में दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री (एलएलबी) हासिल की. उन्होंने गौहाटी हाईकोर्ट में वकालत करके अपने कानूनी करियर की शुरुआत की. मार्च 2008 में उन्हें हाईकोर्ट के सीनियर काउंसेल के रूप में प्रमोट किया गया.

यह भी पढ़ें: क्या फिर से होंगे NEET-UG एग्जाम? सुप्रीम कोर्ट में आज बड़ी सुनवाई, केंद्र और NTA के एफिडेविट में क्या कुछ कहा गया है

अक्टूबर 2011 में जस्टिस कोटिश्वर सिंह को गौहाटी हाईकोर्ट का एडिश्नल जज नियुक्त किया गया. वह 2023 से लेकर वर्तमान तक जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में काम कर रहे हैं.

कौन हैं जस्टिस आर महादेवन?

जस्टिस आर महादेवन का जन्म 10 जून, 1963 को चेन्नई में हुआ था. उन्होंने मद्रास लॉ कॉलेज से अपनी कानून की डिग्री हासिल की. उन्होंने 25 वर्षों तक एक वकील के रूप में काम किया, जिसमें अप्रत्यक्ष करों, सीमा शुल्क और केंद्रीय उत्पाद शुल्क मामलों से संबंधित दीवानी, आपराधिक और रिट याचिकाओं में विशेषज्ञता हासिल की.

Advertisement

इस दौरान, उन्होंने तमिलनाडु सरकार के लिए अतिरिक्त सरकारी वकील (कर), अतिरिक्त केंद्र सरकार के स्थायी वकील और मद्रास हाईकोर्ट में भारत सरकार के वरिष्ठ पैनल वकील के रूप में भी काम किया.

जस्टिस महादेवन को 2013 में मद्रास हाईकोर्ट के जज के रूप में नियुक्त किया गया था. वे वर्तमान में मद्रास हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में काम कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement