Advertisement

स्वामी ओम पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाया पांच लाख रुपये का जुर्माना, ये है मामला

स्वामी ओम ने जस्टिस दीपक मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट का 45वां चीफ जस्टिस नियुक्त किए जाने के फैसले का विरोध किया था. इतना ही नहीं स्वामी ओम ने इस फैसले के विरोध में कोर्ट में चुनौती याचिका दायर कर दी थी.

स्वामी ओम पर लगा पांच लाख रुपये का जुर्माना (फाइल फोटो) स्वामी ओम पर लगा पांच लाख रुपये का जुर्माना (फाइल फोटो)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST
  • स्वामी ओम को भरना होगा पांच लाख रुपये का जुर्माना
  • पहले कोर्ट ने तय किया था दस लाख का जुर्माना
  • जस्टिस दीपक मिश्रा को CJI बनाए जाने का किया था विरोध

सुप्रीम कोर्ट ने स्वामी ओम के खिलाफ दस लाख के जुमार्ने को घटाकर पांच लाख कर दिया है. इतना ही नहीं कोर्ट ने आठ हफ्ते के भीतर जुर्माने की रकम भर कर रिपोर्ट जमा कराने को भी कहा है. दरअसल अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले स्वामी ओम ने साल 2017 में जस्टिस दीपक मिश्रा को चीफ जस्टिस बनाए जाने के खिलाफ याचिका दाखिल की थी. इस मामले में कोर्ट ने स्वामी ओम पर दस लाख रुपये का जुर्माना लगाया था. लेकिन स्वामी ओम की तरफ से अब तक जुर्माना नहीं भरा गया है.  

Advertisement

क्या है मामला?
स्वामी ओम ने जस्टिस दीपक मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट का 45वां चीफ जस्टिस नियुक्त किए जाने के फैसले का विरोध किया था. इतना ही नहीं स्वामी ओम ने इस फैसले के विरोध में कोर्ट में चुनौती याचिका दायर कर दी थी. जिसके बाद कोर्ट ने स्वामी ओम की इस याचिका को सिरे से खारिज कर दिया, साथ ही इसे एक ओछी हरकत करार देते हुए उन पर 10 लाख का आर्थिक जुर्माना भी लगाया था. 

देखें: आजतक LIVE TV

स्वामी ओम और विवाद
स्वामी ओम बिग बॉस के सीजन 10 में नजर आए थे. वैसे स्वामी ओम शो पर आने से पहले ही काफी सुर्खियों में थे. वे दावा करते थे कि वे भविष्य देख सकते हैं. स्वामी ओम ने बिग बॉस के घर में ऐसी हरकत की थी जिस वजह से पूरा देश हैरान रह गया था. खुद को बाबा कहने वाले स्वामी ओम ने शो में एक टास्क के दौरान बानी जे और रोहन पर अपना यूरिन फेंका था.

Advertisement

स्वामी ने ये हरकत कैप्टेंसी टास्क के दौरान की थी. उनकी इस हरकत के बाद बिग बॉस की तरफ से कड़ा एक्शन लिया गया था. उन्हें तत्काल प्रभाव से शो से बाहर कर दिया गया था.

बिग बॉस के उस सीजन में स्वामी ओम लगातार खुद को एक विक्टिम की तरह दिखाते थे. वे हमेशा दिखाने की कोशिश करते थे कि उन्हें हर कोई परेशान करता है. लेकिन असल में उनकी हरकतें ऐसी रही थीं कि सभी उनसें दूरी बनाते थे. उस सीजन में ऐसे कई मौके आए थे जब स्वामी ओम ने महिलाओं के खिलाफ घटिया शब्दों का इस्तेमाल किया था. 

बिग बॉस 10 में तो कई मौके ऐसे भी आए थे जब स्वामी ओम ने दूसरे कंटेस्टेंट संग हाथापाई की थी. ऐसा शायद ही कोई हफ्ता होता था जब सलमान खान ने उन्हें लताड़ा ना हो.

बता दें, स्वामी ओम न सिर्फ अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहे बल्कि उन पर चोरी के भी आरोप लगे. उन पर अपने रिश्तेदार के घर ही चोरी का आरोप लग चुका है, जिसके कारण उन्हें जेल भी जाना पड़ा था.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement