Advertisement

IIT-IIM में जातिगत प्रताड़ना के आरोपों की होगी जांच, SC ने पूर्व जज के नेतृत्व में बनाई टास्क फोर्स

टास्क फोर्स शैक्षणिक संस्थानों आईआईएम, एम्स, आईआईटी, एनआईटी और अन्य विश्वविद्यालयों में जातिगत प्रताड़ना के आरोपों की जांच करेगा. दिल्ली IIT के दो छात्रों की 2023 में हुई मौत की जांच की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए ये आदेश जारी किया.

File photo of Supreme Court File photo of Supreme Court
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने देश भर के शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों के बीच बढ़ रही आत्महत्या की प्रवृत्ति के मुद्दे पर विचार करने के लिए पूर्व जज जस्टिस एस. रवींद्र भट्ट की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स का गठन किया है. टास्क फोर्स शैक्षणिक संस्थानों आईआईएम, एम्स, आईआईटी, एनआईटी और अन्य विश्वविद्यालयों में जातिगत प्रताड़ना के आरोपों की जांच करेगा. दिल्ली IIT के दो छात्रों की 2023 में हुई मौत की जांच की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए ये आदेश जारी किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जस्टिस यशवंत वर्मा के घर में मिले अधजले नोट, सुप्रीम कोर्ट ने सार्वजनिक की जांच रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने 2023 में आईआईटी-दिल्ली के दो दलित छात्रों की मौत की जांच दिल्ली पुलिस को सौंपा है. पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित दो छात्रों के माता-पिता द्वारा दायर याचिका पर नोटिस जारी किया था. छात्रों के माता-पिता ने अपनी याचिका में एफआईआर दर्ज करने और एक केंद्रीय एजेंसी से इन मौतों की जांच की मांग की है. इस याचिका को दिल्ली हाई कोर्ट ने 2024 में खारिज कर दिया था.

यह भी पढ़ें: कर्नाटक हनी ट्रैप मामले पर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका, जल्द होगी सुनवाई

दोनों याचिकाकर्ताओं के बेटे आईआईटी दिल्ली में बी.टेक के छात्र थे और 2023 में कैम्पस में ही उनकी मृत्यु हो गई थी. याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि दोनों छात्र अनुसूचित जाति से आते थे और इस कारण उन्हें भेदभाव का सामना करना पड़ता था. याचिका में ये भी आशंका जताई गई है कि छात्रों की हत्या की गई है. याचिका में कहा गया है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement