Advertisement

50% आरक्षण पर SC में तमिलनाडु-केरल का जवाब- चुनाव है, स्टैंड नहीं ले सकते

सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को मराठा आरक्षण के मसले पर पांच जजों की बेंच के सामने सुनवाई शुरू हो गई है. अदालत में तमिलनाडु और केरल सरकार की ओर से सुनवाई टालने की अपील की गई है.

सुप्रीम कोर्ट में सुना जा रहा है मामला (फाइल फोटो) सुप्रीम कोर्ट में सुना जा रहा है मामला (फाइल फोटो)
अनीषा माथुर
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST
  • सुप्रीम कोर्ट में मराठा आरक्षण को लेकर सुनवाई
  • तमिलनाडु-केरल ने सुनवाई आगे बढ़ाने को कहा

सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को मराठा आरक्षण के मसले पर पांच जजों की बेंच के सामने सुनवाई शुरू हो गई है. अदालत में तमिलनाडु और केरल सरकार की ओर से सुनवाई टालने की अपील की गई है.

केरल-तमिलनाडु सरकार का कहना है कि चुनावों के कारण इस सुनवाई को टाल देना चाहिए, क्योंकि ये पॉलिसी से जुड़ा फैसला होगा. ऐसे में सरकार अभी कोई पक्ष नहीं ले सकती है. 

हालांकि, सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि सरकार के पास अपना जवाब देने के लिए एक हफ्ते का वक्त है. सरकारें अपना लिखित जवाब तैयार करें और अदालत को दें. अभी सिर्फ इस चीज़ पर फोकस है कि इंद्रा साहनी जजमेंट को फिर से देखने की जरूरत है या नहीं.

Advertisement

आपको बता दें कि इससे पहले की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट की ओर से सभी राज्यों से पूछा गया था कि आरक्षण की सीमा को 50 फीसदी से बढ़ाया जा सकता है. अदालत ने हर राज्य की राय मांगी थी, क्योंकि इस फैसले का असर काफी व्यापक हो सकता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement