Advertisement

Jahangirpuri LIVE: जहांगीरपुरी में पीड़ितों से मिलने पहुंचे अजय माकन, सोनिया गांधी को सौपेंगे रिपोर्ट

अनीषा माथुर | 21 अप्रैल 2022, 7:44 PM IST

Supreme court on Jahangirpuri जहांगीरपुरी में हिंसा वाली जगह पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने बुधवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया था. इसके तहत जहांगीरपुरी में कई दुकानों, रेहड़ी पटरियों को तोड़ दिया था. हालांकि, कोर्ट के दखल के बाद यह कार्रवाई रोक दी गई थी. अब सुप्रीम कोर्ट इस मामले में 2 हफ्ते बाद सुनवाई करेगा. तब तक एमसीडी कोई कार्रवाई नहीं कर सकेगा.

Jahangirpuri Live: जहांगीरपुरी में उत्तरी दिल्ली नगर निगम की अतिक्रमण पर कार्रवाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने सभी पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अतिक्रमण की कार्रवाई पर रोक जारी रखी है. कोर्ट इस मामले में 2 हफ्ते बाद सुनवाई करेगा. इसके अलावा कोर्ट ने सभी पक्षों से जवाब मांगा है. इससे पहले सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने कहा, एमसीडी की ये कार्रवाई एक समुदाय को टारगेट करने के लिए की जा रही है. वहीं, सॉलिसिटर जनरल ने कहा, एमसीडी की ये कार्रवाई सिर्फ अतिक्रमण के खिलाफ थी. उधर, जमीयत उलेमा-ए-हिंद की ओर से पेश वकील कपिल सिब्बल ने देशभर में बुलडोजर की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की, इससे कोर्ट ने इनकार कर दिया. कोर्ट ने कहा, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई बिना बुलडोजर नहीं हो सकती. इन सबके बीच कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जहांगीरपुरी पहुंचा है. यह पीड़ितों से मुलाकात कर सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंपेगा.

7:44 PM (2 वर्ष पहले)

जहांगीरपुरी में पुलिस ने लगाए सीसीटीवी कैमरे

Posted by :- Anshu

जहांगीरपुरी में दिल्ली पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही पूरे इलाके की निगरानी के लिए जहांगीरपुरी में ही एक अस्थाई स्टेशन भी बनाया गया है.

 

 

6:57 PM (2 वर्ष पहले)

जामिया के छात्रों ने किया विरोध

Posted by :- Anshu

जामिया के कई छात्रों ने इकट्ठा होकर बुलडोजर कार्यवाही का विरोध किया छात्रों का यह भी कहना था कि जहांगीरपुरी में हिंसा के बाद जो भी कार्यवाही हुई वह एक तरफा थी कई छात्र एक साथ यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 8 पर इकट्ठा हुए और फिर वहां पोस्टर बैनर के साथ नारेबाजी शुरू हो गई मजे की बात यह रही कि इनमें से कई छात्र मीडिया से बात करने से बचते रहे कुछ छात्रों ने बात की भी तो उन्होंने अपना नाम बताने से इनकार कर दिया.

 

5:56 PM (2 वर्ष पहले)

मध्यप्रदेश में लागू होगा दिल्ली का बुलडोजर मॉडल

Posted by :- Anshu

दिल्ली की तरह अब मध्यप्रदेश में भी घुसपैठियों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी की जा रही है. मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि 'सभी पुलिस थानों और सभी पुलिस अधीक्षकों को ये निर्देश जारी किए गए है कि जो विदेशी घुसपैठिए प्रदेश में अगर कहीं रहते हैं तो एक सघन अभियान संपूर्ण में चलाया जाए. मकान मालिकों से किरायदारों के बारे में जानकारी ली जाएगी.  इंटेलिजेंस के माध्यम से जानकारी भी लेने को कहा गया है. एक अभियान चलाकर घुसपैठियों की शिनाख्त करने के निर्देश संपूर्ण मध्य प्रदेश पुलिस को दिए गए हैं'. 
 

4:10 PM (2 वर्ष पहले)

आप का प्रतिनिधिमंडल जहांगीरपुरी पहुंचा

Posted by :- Anshu

जहांगीरपुरी में हिंसा वाली जगह पर नगर निगम के बुलडोजर से कार्रवाई होने के बाद राजनीति गर्मा गई है. कांग्रेस, के बाद अब आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जहांगीरपुरी पहुंचा. यह प्रतिनिधिमंडल बुलडोजर से हुई कार्रवाई में नुकसान झेलने वाले लोगों से मुलाकात कर एक रिपोर्ट तैयार करेगा.

Advertisement
1:54 PM (2 वर्ष पहले)

सपा का प्रतिनिधिमंडल भी जाएगा जहांगीरपुरी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
12:50 PM (2 वर्ष पहले)

जहांगीरपुरी पहुंचा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कांग्रेस नेता अजय माकन के नेतृत्व में पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जहांगीरपुरी पहुंचा है. यहां वे उन लोगों से मिलेंगे, जिनकी दुकानों और घरों को बुधवार को एमसीडी की कार्रवाई में नुकसान पहुंचा है. इसके बाद कांग्रेस के नेता सोनिया गांधी को इस मामले में रिपोर्ट सौपेंगे. 

 

11:40 AM (2 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई दो हफ्ते के लिए टाल दी है. हालांकि, तब तक कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश जारी रखा है. कोर्ट ने इस मामले में सभी पक्षों से जवाब मांगा है. कोर्ट ने कहा, सभी लोग एक दूसरे की दलीलों पर जवाब दें. हम सभी याचिकाओं पर नोटिस कर रहे हैं. कोर्ट ने कहा, हमारे आदेश के बाद भी कार्रवाई चलती रही है, तो हम इसे भी गंभीरता से लेते हैं. कोर्ट ने साफ कर दिया कि यथास्थिति का आदेश सिर्फ दिल्ली के लिए है. 

11:33 AM (2 वर्ष पहले)

सुनवाई के दौरान किसने क्या कहा?

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

याचिकाकर्ता के वकील दवे ने कहा- ये देश संविधान और कानून के शासन से चलता है. यहां 30 साल से ज्यादा पुरानी दुकाने हैं . जे जे कालोनी, स्लम, गांव आदि के लिए नियम कानून बनाए गए हैं. बीजेपी अध्यक्ष की चिट्ठी देश के हालात की दुखद कमेंट्री है. 
इस पर जस्टिस राव ने कहा, हमने सुना है कि हिंदुओं की प्रापर्टी भी तोड़ी गई है. 
कपिल सिब्बल ने कहा, अतिक्रमण की समस्या दिल्ली नहीं बल्कि पूरे देश की है. लेकिन यहां सिर्फ मुस्लिमों को टारगेट किया जा रहा है. वो भी खासतौर पर रामनवमी के दिन. 
सॉलिसिटर जनरल ने कहा, कल का अभियान सिर्फ फुटपाथ साफ करने के लिए थी. इस पर जस्टिस बीआर गवई ने कहा, आप कुर्सियां, डब्बों आदि के लिए बुलडोजर की जरूरत पड़ी. 

11:30 AM (2 वर्ष पहले)

खरगोन में मुस्लिमों से ज्यादा हिंदुओं के घर गिराए गए- सॉलिसिटर जनरल

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

याचिकाकर्ताओं के मुस्लिमों को टारगेट करने के सवाल पर सॉलिसिटर जनरल ने कहा, एमपी के खरगोन में मुस्लिमों से ज्यादा हिंदुओं के घर गिराए गए. 

Advertisement
11:29 AM (2 वर्ष पहले)

अतिक्रमण हटाने के लिए था अभियान- सॉलिसिटर जनरल

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सॉलिसिटर जनरल ने कहा, जहां तक की जहांगीरपुरी की बात है, मैंने जानकारी ली है. हम जहांगीरपुरी से अतिक्रमण हटाना चाहते हैं, ताकि रोड साफ हों. यह अभियान जनवरी में शुरू किया गया था. इसके बाद जनवरी, फरवरी और मार्च में कार्रवाई की. 19 अप्रैल को अगली बार कार्रवाई होनी थी. वे अतिक्रमण और कचरा साफ कर रहे थे. यह सब तब हुआ, जब संगठनों ने इसमें दखल देना शुरू किया. कुछ इमारतें अवैध हैं और सड़क पर बनी हैं, उन्हें नोटिस दिया गया. 2021 में मार्केट एसोसिएशन की ओर याचिका दायर की थी, हाईकोर्ट ने अतिक्रमण हटाने का आदेश भी दिया था. 
 

11:22 AM (2 वर्ष पहले)

कपिल सिब्बल बोले- इस तरह की कार्रवाई पर लगे रोक

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कपिल सिब्बल ने कहा, अतिक्रमण को मुद्दा बनाया जा रहा है. हम चाहते हैं कि कार्रवाई पर रोक लगे. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, हम देशभर में तोड़फोड़ की कार्रवाई पर रोक नहीं लगा सकते. सिब्बल ने कहा, मेरा मतलब है कि इस तरह से बुलडोजर के इस्तेमाल पर रोक लगनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, तोड़फोड़ तो हमेशा बुलडोजर से ही होती है. 

इस पर सिब्बल ने कहा, मेरा मतलब है कि इस तरह की कार्रवाई से पहले नोटिस जारी करना चाहिए कि आप अतिक्रमण हटा लें या हम हटाएंगे. 

11:15 AM (2 वर्ष पहले)

'एक ही कॉलोनी को निशाना बनाया जा रहा'

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

एमसीडी की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए दवे ने कहा, दिल्ली में 1731 अनधिकृत कॉलोनी है. लगभग 50 लाख लोग रहते हैं. लेकिन एक ही कॉलोनी को निशाना बनाया जा रहा है. आपने घरों को बर्बाद किया. आपने गरीबों को टारगेट किया. आपको साउथ दिल्ली या पॉश कॉलोनियों में कार्रवाई करनी चाहिए. 

11:10 AM (2 वर्ष पहले)

SC के आदेश के बावजूद एमसीडी ने कार्रवाई जारी रखी- याचिकाकर्ता

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

याचिका कर्ता के वकील ने एमसीडी की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा, उन्हें पता था कि हम सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं. ऐसे में जो कार्रवाई 2 बजे शुरू होनी थी, उसे 9 बजे शुरू कर दिया गया. यहां तक कि कोर्ट के आदेश के बाद भी तोड़फोड़ जारी रखी. उन्होंने सवाल उठाया कि कैसे बीजेपी अध्यक्ष के पत्र के बाद एमसीडी यह अभियान चला सकती है. एमसीडी को कार्रवाई करने से पहले नोटिस देना चाहिए था. 
 

11:05 AM (2 वर्ष पहले)

याचिकाकर्ता ने दिल्ली पुलिस पर उठाए सवाल 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील दुष्यंत दवे ने दिल्ली पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं. दवे ने कोर्ट से कहा, दिल्ली पुलिस ने एफआईआर में कहा है कि बिना अनुमति के जुलूस निकाला गया था. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाया. यह मुद्दा नहीं है. दवे ने इस परर कहा कि ये दोनों बातें आपस में जुड़ी हैं. दवे ने कहा, बिना अनुमति के जुलूस निकाले गए. इसके बाद दंगा हुआ. इसके बाद पुलिस ने एक विशेष समुदाय के लोगों को आरोपी बनाया. इसके बाद एमसीडी ने कार्रवाई की. 
 

Advertisement
11:01 AM (2 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

जहांगीरपुरी में एमसीडी की कार्रवाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. 

10:59 AM (2 वर्ष पहले)

जमीयत उलेमा-ए-हिंद की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

दरअसल, हाल ही में देश में तमाम जगहों पर दंगे हुए हैं. दंगों के बाद यूपी, एमपी और गुजरात में प्रशासन द्वारा हिंसा के आरोपियों की संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने का मामला सामने आया है. ऐसे में जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने याचिका दायर कर इन कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की थी. इतना ही नहीं जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने बुधवार को जहांगीरपुरी में हो रही कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग को लेकर भी याचिका दायर कर जल्द सुनवाई की मांग की थी. 

10:54 AM (2 वर्ष पहले)

गणेश गुप्ता भी पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

एमसीडी ने रेहड़ी पटरी समेत तमाम अस्थाई दुकानों को बुधवार को तोड़ दिया था. इसमें गणेश गुप्ता की जूस की दुकान भी शामिल थी. अब गणेश गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है और मुआवजा दिलाने की मांग की है. उन्होंने दावा किया है कि NDMC ने उन्हें वेंडर लाइसेंस जारी किया था. इसी के बाद वे दुकान चला रहे थे. लेकिन उन्हें बिना कोई नोटिस दिए हुए, उनकी दुकान को तोड़ दिया गया. इतना ही नहीं गणेश ने कोर्ट से मांग की है कि अवैध संपत्तियों की पहचान के लिए एमसीडी को एक नोडल अधिकारी तैनात करना चाहिए. 

10:45 AM (2 वर्ष पहले)

क्या है मामला, अब तक क्या क्या हुआ ?

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

- दिल्ली के जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल यानी हनुमान जयंती के दिन हिंसा फैली थी. 
- इस मामले में क्राइम ब्रांच की 14 टीमें जांच में जुटी हैं. 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
- उधर, बीजेपी ने एमसीडी से मांग की थी कि हिंसा के आरोपियों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जाए. जैसा यूपी, एमपी और गुजरात में किया गया. 
- बीजेपी की इस मांग के बाद एमसीडी ने आदेश जारी कर कहा कि वह जहांगीरपुरी में अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ 20 और 21 अप्रैल को अभियान चलाएगा. हालांकि, एमसीडी ने अपने आदेश में जहांगीरपुरी हिंसा का जिक्र नहीं किया. हालांकि, यह अभियान जहांगीरपुरी हिंसा वाली जगह पर ही होना है. 
- एमसीडी ने बुधवार सुबह करीब 10 बजे अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान की शुरुआत की. हालांकि, थोड़ी देर बाद ही जमीयत उलेमा-ए-हिंद की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कार्रवाई रोकने का आदेश दे दिया. 
- हालांकि, एमसीडी आदेश न मिलने का दावा करते हुए करीब 2 घंटे तक तोड़फोड़ अभियान चलाती रही.
- एमसीडी करीब दो घंटे तक जहांगीरपुरी में अभियान चलाती रही. हालांकि, बाद में एमसीडी ने कहा, हमें सुप्रीम कोर्ट का आदेश मिल गया है. हमने कार्रवाई रोक दी है.