Advertisement

न्यूजक्लिक केस: सुप्रीम कोर्ट ने Editor को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने में जल्दबाजी पर उठाए सवाल

जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ ने हैरानी जताते हुए कहा कि पुरकायस्थ के वकील को रिमांड आवेदन दिए जाने से पहले ही रिमांड आदेश कैसे पारित कर दिया गया था?

prabir purkayastha prabir purkayastha
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने न्यूजक्लिक के संपादक प्रबीर पुरकायस्थ की याचिका पर सुनवाई के दौरान उनकी गिरफ्तारी पर कई सवाल उठाए हैं. कोर्ट ने सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस ने पुरकायस्थ की गिरफ्तारी के बाद उनके वकील को सूचित किए बिना मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने में जल्दबाजी क्यों की? 

जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ ने हैरानी जताते हुए कहा कि पुरकायस्थ के वकील को रिमांड आवेदन दिए जाने से पहले ही रिमांड आदेश कैसे पारित कर दिया गया था? पीठ ने गिरफ्तारी के तौर-तरीके पर सवाल उठाते हुए गैरकानूनी गतिविधियां निरोधक अधिनियम 1967 के तहत इस मामले में गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती देने वाली पुरकायस्थ की याचिका पर सभी पक्षों को दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया. 

Advertisement

प्रबीर पुरकायस्थ पर आरोप हैं कि उन्होंने न्यूजक्लिक पोर्टल के माध्यम से राष्ट्रविरोधी प्रचार को बढ़ावा देने के लिए चीन से फंडिंग हासिल की. इस ममले में उन्हें पिछले साल अक्टूबर में गिरफ्तार किया गया था. वह तभी से न्यायिक हिरासत में हैं. सुनवाई के दौरान पुरकायस्थ के वकील कपिल सिब्बल की दलील थी कि उन्हें तीन अक्टूबर, 2023 की शाम गिरफ्तार किया गया था. उन्हें अगले दिन चार अक्टूबर सुबह 6 बजे ही मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर दिया गया था.

सिब्बल ने अदालत को बताया कि उस वक्त अतिरिक्त लोक अभियोजक के साथ लीगल एड के वकील ही मौजूद थे. पुरकायस्थ के वकील को गिरफ्तारी की कोई सूचना तक नहीं दी गई. जब पुरकायस्थ ने इस पर आपत्ति जताई तो जांच अधिकारी ने उनके वकील को टेलीफोन के माध्यम से सूचित कर कहा कि रिमांड आवेदन वकील को व्हाट्सएप पर भेजा गया है.

Advertisement

इस पर पीठ ने ASG एसवी राजू से पूछा कि पुरकायस्थ के वकील को सूचित क्यों नहीं किया गया? उन्हें सुबह छह बजे पेश करने की जल्दबाजी क्या थी? जबकि उन्हें पिछले दिन शाम 5.45 बजे गिरफ्तार किया गया था. आपके पास पूरा दिन था. यानी पेशी शाम साढ़े पांच या पौने छह बजे तक हो सकती थी. ऐसे में 12 घंटे पहले ही हड़बड़ाने की जरूरत क्या थी? 

पीठ ने कहा कि आवश्यक है कि रिमांड आदेश पारित होने पर पुरकायस्थ की ओर से उनका पक्ष रखने को वकील कोर्ट में हाजिर रहे. एएसजी राजू ने पीठ को तर्क देकर समझाने की कोशिश की लेकिन पीठ ने इस तर्क को मानने से इनकार कर दिया. लंबी बहस के बाद आखिरकार पीठ ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. 

इस मामले में पुरकायस्थ के साथ सह-अभियुक्त और न्यूजक्लिक के कर्मचारी अमित चक्रवर्ती ने भी अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. लेकिन ईडी का सरकारी गवाह बनने के बाद उन्हें अपनी याचिका वापस लेने की अनुमति दी गई. बाद में उन्हें माफी दे दी गई.

क्या है पूरा मामला?

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तीन साल पहले जांच में पाया कि मीडिया पोर्टल न्यूजक्लिक को विदेशों से लगभग 38 करोड़ रुपए की फंडिंग मिली थी. जांच में पता चला कि अमेरिकी करोड़पति नेविल रॉय सिंघम की ओर से न्यूजक्लिक को लगातार फंडिंग दी गई. 

Advertisement

नेविल पर चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) के साथ संबंध के आरोप लगते रहे हैं. ईडी की जांच में पता चला था कि तीन साल में न्यूजक्लिक को 38 करोड़ रुपए की फंडिंग मिली थी. इसे तीस्ता सीतलवाड़ समेत कई लोगों में बांटा गया था. इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अगस्त 2023 को न्यूजक्लिक और इसके संस्थापक के खिलाफ UAPA के तहत एफआईआर दर्ज की थी. अक्टूबर 2023 में न्यूजक्लिक के संपादक समेत कई पत्रकारों, समाजसेवियों के ठिकानों पर स्पेशल सेल ने रेड की थी.

पुलिस ने 37 पुरुष और 9 महिलाओं से पूछताछ की थी और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सीज किए थे. पूछताछ के बाद स्पेशल सेल ने न्यूजक्लिक के संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था. अमित चक्रवर्ती इस मामले में अब सरकारी गवाह बन चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement