Advertisement

'किस नियम के तहत निर्माण गिराया जा रहा है?' अफजल खान के मकबरे से जुड़े मामले पर सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अब दो हफ्तो में रिपोर्ट दाखिल कर सतारा जिला कलेक्टर को बताना है कि अभी वहां की वर्तमान स्थिति क्या है. किस नियम के तहत निर्माण गिराया जा रहा है. अतिक्रमण और अवैध निर्माण की प्रकृति क्या थी?

महाराष्ट्र सरकार की कार्रवाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला महाराष्ट्र सरकार की कार्रवाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को महाराष्ट्र के बीजापुर के आदिल शाही वंश के कमांडर अफजल खान के मकबरे के आसपास सरकारी जमीन पर बने कथित अनधिकृत ढांचों को ढहाये जाने को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई. जिस पर कोर्ट ने सतारा के जिलाधिकारी को दो हफ्ते में रिपोर्ट तलब करने के आदेश दिए हैं. दरअसल, सुनवाई के दौरान महाराष्ट्र सरकार के वकील ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश पर ही राज्य सरकार ने कदम बढ़ाया है. मकबरे के आसपास सरकारी जमीन पर बने कथित अनधिकृत ढांचों को गिराने का आदेश है. सरकारी जमीन पर बने कथित अनधिकृत ढांचों को हटाना जरूरी है. हाईकोर्ट का आदेश भी यही है.

Advertisement

इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सतारा के जिलाधिकारी दो हफ्ते में ATR यानी कार्रवाई रिपोर्ट दाखिल करेंगे. राज्य सरकार ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश पर अनधिकृत निर्माण हटाने का काम पूरा कर लिया गया है. महाराष्ट्र सरकार के वकील नीरज किशन कौल ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश की तामील के लिए चलाई गई. इस कार्रवाई पर कोर्ट ने कभी स्टे नहीं लगाया था. वन भूमि पर बडे पैमाने पर अतिक्रमण किया गया है.

कोर्ट के आदेश पर अब दो हफ्तो में रिपोर्ट दाखिल कर सतारा जिला कलेक्टर को बताना है कि अभी वहां की वर्तमान स्थिति क्या है. किस नियम के तहत निर्माण गिराया जा रहा है. अतिक्रमण और अवैध निर्माण की प्रकृति क्या थी? कोर्ट ने कहा है कि डीएम यह भी बताएं कि वन क्षेत्र की भूमि पर किसका अवैध कब्जा है. 

Advertisement

याचिकाकर्ता के वकील निजाम पाशा ने आरोप लगाया कि उन्होंने कल गुरुवार दोपहर दो बजे सुप्रीम कोर्ट के सामने ये मामला उठाया था और स्थानीय प्रशासन को मेल कर सूचित भी किया. लेकिन प्रशासन ने रातभर तोड़फोड़ जारी रखी. इस पर सरकार की तरफ से कहा गया कि मकबरे को छुआ तक नहीं गया है. हाईकोर्ट के आदेश और कानूनी प्रक्रिया के मुताबिक अवैध निर्माण गिराए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement