Advertisement

दिल्ली में फिलहाल लागू नहीं होगी आयुष्मान भारत योजना, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई अंतरिम रोक

आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन दरअसल केंद्र सरकार की योजना है जिसका मकसद भविष्य की महामारी से निपटने के लिए पब्लिक हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना है.

दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना पर रोक दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना पर रोक
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू करने के हाईकोर्ट के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है. कोर्ट ने दिल्ली सरकार की याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है.

दिल्ली सरकार के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हाईकोर्ट किसी योजना के MOU पर दस्तखत करने के लिए राज्य सरकार को मजबूर नहीं कर सकता. दिल्ली सरकार की तरफ से ये भी दलील दी गई कि इस योजना में इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 60 फीसदा हिस्सा केंद्र सरकार को और 40 फीसदी राज्य सरकार को देना है लेकिन इस योजना को आगे चलाने के केंद्र सरकार कोई बजट नहीं देगी.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने 24 दिसंबर को दिल्ली सरकार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर करने को कहा था.

आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन दरअसल केंद्र सरकार की योजना है जिसका मकसद भविष्य की महामारी से निपटने के लिए पब्लिक हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना है. मालूम हो कि दिल्ली सरकार ने इस स्कीम को अभी लागू नहीं किया है. राज्य सरकार की दलील है कि उसके पास दिल्ली आरोग्य कोष योजना है, जिसे वह आयुष्मान भारत योजना से बेहतर बताती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement