Advertisement

मथुरा कृष्ण जन्मभूमि विवाद पर दस नवंबर को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

ईदगाह मस्जिद इंतजामिया कमेटी मामले से जुड़े सभी केस मथुरा की जिला अदालत से इलाहाबाद हाईकोर्ट ट्रांसफर किए जाने का विरोध कर रही है. शाही ईदगाह मस्जिद इंतजामिया कमेटी का कहना है कि सुनवाई मथुरा की कोर्ट में ही होनी चाहिए.

मथुरा कृष्ण जन्मभूमि विवाद पर दस नवंबर को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट मथुरा कृष्ण जन्मभूमि विवाद पर दस नवंबर को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST

मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि- शाही ईदगाह विवाद मामले में निचली अदालत के दस्तावेजों को दस नवंबर से पहले पहले रिकॉर्ड पर लाया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट अब दस नवंबर को अगली सुनवाई करेगा. मथुरा की विभिन्न जिला अदालतों में अलग अलग स्तर पर लंबित याचिकाओं को सुनवाई के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट ट्रांसफर करने के फैसले को चुनौती देने लिए दाखिल मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली.

Advertisement

दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार ने मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले से जुड़े मुकदमों के रिकॉर्ड सुप्रीम कोर्ट में जमा किए हैं. वह फाइलें बड़ी संख्या में हैं. इस वजह से अभी तक सुप्रीम कोर्ट में रिकॉर्ड पर नही आया है. इसी वजह से आज सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई टाल दी गयी है.

ईदगाह मस्जिद इंतजामिया कमेटी मामले से जुड़े सभी केस मथुरा की जिला अदालत से इलाहाबाद हाईकोर्ट ट्रांसफर किए जाने का विरोध कर रही है. शाही ईदगाह मस्जिद इंतजामिया कमेटी का कहना है कि सुनवाई मथुरा की कोर्ट में ही होनी चाहिए. जुलाई में सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार से जन्मभूमि मामले से जुड़े मुकदमों की लिस्ट देने का आदेश दिया था.

हालांकि पिछली सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष ने फंड की कमी का हवाला देकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की जगह दिल्ली हाईकोर्ट ट्रांसफर की बात भी कही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement