Advertisement

राम मंदिर के लिए दान देकर सुर्खियों में आए, अब BJP भेज रही राज्यसभा, जानिए कौन हैं गोविंद भाई ढोलकिया

भाजपा (BJP) ने गुजरात के हीरा कारोबारी गोविंद ढोलकिया (diamond businessman Govind Dholakia) का नाम राज्यसभा के लिए फाइनल किया है. गोविंद ढोलकिया बड़े हीरा कारोबारी हैं. उन्होंने राम मंदिर के लिए 11 करोड़ का चंदा दिया था. उनकी फर्म में 6 हजार लोग काम करते हैं और ये संख्या बढ़ रही है. 2021-22 में कंपनी का टर्नओवर 16,000 करोड़ रुपये था.

हीरा कारोबारी गोविंद ढोलकिया. हीरा कारोबारी गोविंद ढोलकिया.
अतुल कुशवाह
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

गुजरात के हीरा कारोबारी गोविंद ढोलकिया (govind dholakia) राम मंदिर (ram mandir) के लिए चंदा देकर सुर्खियों में आए थे. उन्होंने 11 करोड़ रुपये का चंदा दिया था. अब गोविंद ढोलकिया को भारतीय जनता पार्टी राज्यसभा भेजने की तैयारी में है. राज्यसभा के लिए नामांकित होने पर हीरा व्यवसायी गोविंद ढोलकिया ने कहा कि मैं एक किसान परिवार से हूं. किसान से एक व्यवसायी बनने की मेरी यात्रा काफी सुखद रही है.

Advertisement

बता दें कि डायमंड का बिजनेस करने वाले गोविंद ढोलकिया सूरत से हैं. वे यहां गुजरात की कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हैं. गोविंद भाई ढोलकिया ने कहा कि उनका नाम राज्यसभा के लिए तय होने की जानकारी गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने दी थी. गोविंद भाई ढोलकिया SRK यानि श्री राम कृष्ण एक्सपोर्ट के नाम से डायमंड का कारोबार करते हैं.

गोविंद भाई ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह राजनीति में या राज्यसभा में जाएंगे. अमित शाह ने बताया था कि उन्होंने और नरेंद्र भाई मोदी ने राज्यसभा भेजने के लिए नाम तय किया है. गोविंद भाई ने छठवीं क्लास तक शिक्षा हासिल की है. वे 15-16 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़कर सूरत आ गए थे. आगामी दो अप्रैल को सूरत में रहकर कारोबार करते हुए 60 साल हो जाएंगे.

Advertisement
हीरा कारोबारी गोविंद ढोलकिया.

यह भी पढ़ें: राम मंदिर आंदोलन में कारसेवा, बाबरी के गुंबद पर चढ़े... अजीत गोपचड़े को राज्यसभा भेज रही BJP

गोविंद ढोलकिया ने कहा कि मुझे केवल चार घंटे पहले ही अपने नामांकन के बारे में पता चला. भाजपा नेतृत्व ने मेरा नाम तय करने से पहले निश्चित रूप से विचार किया होगा.

गोविंद भाई ढोलकिया श्रीरामकृष्ण एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (एसआरके) के संस्थापक और निदेशक हैं. उनका पूरा नाम गोविंद लालजीभाई ढोलकिया (Govindbhai Laljibhai Dholakia) है. उन्हें बिजनेस (Business) की दुनिया के लोग जीएलडी कहते हैं और घर में गोविंद काका के नाम से बुलाया जाता है.

गोविंद भाई ढोलकिया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे भीषण गर्मी में 14 घंटे खेतों में काम करते थे. 1964 में जब पहली बार सूरत आया तो शहर में हीरा पॉलिश करने वाले 200-300 लोगों की तरह मैं भी दिन में पॉलिश करता था.'

हीरा पॉलिश (Diamond Polish) करने के दौरान 28 प्रतिशत खुरदरे पत्थर को चमकदार हीरे में बदला जाता था. बाकी कचरा हो जाता था. दृढ़ता से काम करते हुए ढोलकिया ने 28 की जगह 34 प्रतिशत पत्थर को बचा लिया, जिससे यह ऊंची कीमत का हीरा तैयार हो गया.

यह भी पढ़ें: Rajya Sabha: बीजेपी ने राज्यसभा के उम्मीदवारों की जारी की लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट

Advertisement

गोविंद भाई ने बताया था कि मेरे काम से खुश होने की बजाय मालिक ने मुझसे कहा कि जो कचरा बचा है, इसे काट-छांटकर छोटे-छोटे हीरे तैयार करो, लेकिन मैंने मना कर दिया. इस दौरान मुझे एहसास हुआ कि अगर मैं पत्थर से 6 प्रतिशत ज्यादा हीरे तैयार कर सकता हूं तो फिर मुझे अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहिए. इस तरह 1970 में दो साझीदारों के साथ श्री रामकृष्ण (एसआरके) एक्सपोर्ट्स की शुरुआत की.

सूरत के बीच में स्थित कतारगाम को वैश्विक डायमंड पॉलिशिंग हब के रूप में जाना जाता है. कतारगाम में स्थित छह मंजिला 'एसआरके एम्पायर’ और इसके बगल में नौ मंजिला एसआरके हाउस, एसआरके के मुख्यालय के रूप में हैं. तीन दशक पहले सूरत को हीरा पॉलिशिंग के वैश्विक मानचित्र पर लाने का श्रेय एसआरके को ही जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement