Advertisement

वंदे भारत ट्रेन पर नहीं हुआ पथराव, स्पीड के चलते उछल कर लगे थे पत्थर...AIMIM के आरोपों पर रेलवे का जवाब

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी सोमवार को गुजरात दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने वंदे भारत ट्रेन में सफर किया था. इस दौरान AIMIM पार्टी के नेता वारिस पठान ने दावा किया था कि कुछ लोगों ने वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया. उन्होंने आरोप लगाया था कि कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर जोर से पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया.

AIMIM ने दावा किया था कि वंदे भारत ट्रेन में पथराव हुआ. AIMIM ने दावा किया था कि वंदे भारत ट्रेन में पथराव हुआ.
संजय सिंह राठौर
  • सूरत,
  • 08 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) द्वारा सूरत में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव के आरोपों पर रेलवे ने बड़ा खुलासा किया है. पश्चिम रेलवे की बड़ौदा जीआरपी के मुताबिक, ट्रेन पर कोई पथराव नहीं किया गया था. ट्रेन की स्पीड की वजह से कुछ पत्थर उछल कर ट्रेन के शीशे से जाकर टकरा गए थे, इससे सीसे में दरार आ गई थी. 

Advertisement

दरअसल, गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं. इस बीच सोमवार को AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी गुजरात दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वंदे भारत ट्रेन में सफर भी किया था. इस दौरान AIMIM पार्टी के नेता वारिस पठान ने दावा किया था कि कुछ लोगों ने वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया. उन्होंने आरोप लगाया था कि कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर जोर से पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया. 

 

वारिस पठान फोटो की थीं शेयर

वारिस पठान ने ट्वीट कर कई तस्वीरें भी शेयर की थीं. इन तस्वीरों में ट्रेन का शीशा टूटा हुआ दिखा रहा था. साथ ही ट्रेन में असदुद्दीन ओवैसी, वारिस पठान समेत अन्य लोग नजर आ रहे हैं. अपने ट्वीट में पठान ने लिखा, "आज शाम जब हम असदुद्दीन ओवैसी, साबिर काबलीवाला और AIMIM की राष्ट्रीय टीम के साथ सूरत के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे थे, तब कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर ज़ोर से पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया." हालांकि, अब रेलवे ने इन आरोपों को खारिज कर दिया. 

 

Advertisement

बता दें कि AIMIM ने आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 30 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. पार्टी ने पिछले महीने के अंत में पांच सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था. इनमें सूरत पूर्व सीट से वसीम कुरैशी, लिंबायत सीट से अब्दुल बशीर, जमालपुर खड़िया सीट से साबिर काबलीवाला, दानिलिमदा सीट से कौशिका परमार और बापूनगर सीट से शाहनवाज खान को चुनावी मैदान में उतारा गया है. ओवैसी का कहना है कि एआईएमआईएम गुजरात के लोगों की मजबूत और स्वतंत्र आवाज बनकर उभरेगी.


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement