Advertisement

सुशांत केस: ED ने जया साहा को भेजा समन, रिया के ड्रग्स चैट में आया था नाम

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जया साहा को नोटिस भेजा है. जया साहा का नाम रिया के ड्रग्स चैट में सामने आया था.

सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती (फाइल फोटो) सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती (फाइल फोटो)
मुनीष पांडे
  • मुंबई,
  • 26 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST
  • ईडी ने जया साहा को भेजा नोटिस
  • ड्रग्स कनेक्शन को लेकर होगी पूछताछ
  • रिया के चैट में जया साहा का भी था नाम

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जया साहा को नोटिस भेजा है. जया साहा का नाम रिया के ड्रग्स चैट में सामने आया था.आजतक के पास रिया के फोन चैट की एक्सक्लूसिव जानकारी है, जिसके मुताबिक, 25 नवंबर 2019 को रिया ने जया साहा को मैसेज में लिखा- कॉफी,चाय या पानी में सिर्फ 4 बूंद डालो और उसे पीने दो. किक लगने के लिए 30 से 40 मिनट देना होगा.

Advertisement

अप्रैल में रिया चक्रवर्ती को मिरांडा सुशी नाम के शख्स ने मैसेज में लिखा - हाय रिया, माल लगभग खत्म हो चुका है. मिरांडा फिर लिखता है - क्या हम इसे शौविक के दोस्त से ले सकते हैं लेकिन उसके पास सिर्फ हैश और बड है. हालांकि बाद में रिया के वकील ने दावा किया है कि रिया ने जिंदगी में कभी भी ड्रग्स नहीं लिया और वो ब्लड टेस्ट के लिए तैयार है.

आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी ने सीबीआई के साथ तमाम सबूत साझा किए हैं जिसमे रिया के ड्रग्स इस्तेमाल करने और ड्रग्स के धंधे में शामिल होने की बात है. ईडी ने सीबीआई के साथ रिया के फोन कॉल डिटेल और चैट डिटेल भी साझा किया है.

सूत्रों के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और ड्रग्स की डीलर के बीच संपर्क की करने वाली जानकारी भी सामने आ रही है. हालांकि आजतक इसकी पुष्टि नहीं करता है. वैसे ईडी ने सीबीआई को दिए किसी भी तरह के सबूत और सुराग पर चुप्पी साध रखी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement