Advertisement

रिया ने आजतक पर किया खुलासाः सुशांत की कंपनी में भाई के साथ क्यों बनी पार्टनर?

सुशांत के साथ कंपनी में हिस्सेदारी के सवाल पर रिया चक्रवर्ती ने कहा कि यूरोप टूर से पहले सुशांत ने एक कंपनी बनाई थी, जिसका नाम था Rhealityx था. इसके लिए मैंने और मेरे भाई ने पैसा दिया था.

aajtak.in
  • मुंबई,
  • 27 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST
  • रिया चक्रवर्ती ने की आजतक से खास बातचीत
  • Rhealityx कंपनी के बारे में बताई 'सच्चाई'
  • इस कंपनी में सुशांत, रिया और शौविक हैं पार्टनर

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर कई आरोप लग रहे हैं. इन आरोपों का जवाब रिया चक्रवर्ती ने आजतक से खास बातचीत में दिया. सुशांत के साथ कंपनी में हिस्सेदारी के सवाल पर रिया चक्रवर्ती ने कहा कि यूरोप टूर से पहले सुशांत ने एक कंपनी बनाई थी, जिसका नाम था Rhealityx था. इसके लिए मैंने और मेरे भाई ने पैसा दिया था.

Advertisement

रिया चक्रवर्ती ने कहा कि सुशांत मुझे लाइक ही करता होगा, जो उसने अपनी ड्रीम कंपनी से मुझे जोड़ा होगा. आगे जाकर मुझ पर आरोप लग सकता है कि मैंने जबरदस्ती कंपनी में अपना नाम जुड़वाया होगा. खैर इस कंपनी में मैं, सुशांत और मेरा भाई तीनों बराबर के पार्टनर हैं और पार्टनर बनने के लिए तीनों लोगों को अपने अकाउंट से 33-33 हजार देने होते हैं.

आजतक से बात करते हुए रिया चक्रवर्ती ने कहा कि मेरे भाई के 33 हजार मैंने उसे भेजे, ताकि वह भर सके, क्योंकि वह जॉब में नहीं था. इसके अलावा इस कंपनी में कोई ट्रांसजेक्शन नहीं हुआ है. यूरोप टूर के दौरान इटली में मेरे भाई ने हमें ज्वॉइन किया. वह भी सुशांत सिंह राजपूत के कहने पर. इसके मेरे पास सबूत हैं.

सुशांत के पैसे पर ऐश करने के सवाल पर रिया ने कहा कि मुझे पेरिस के एक फैशन शो में बुलाया गया था, मेरी टिकट बुक थीं. लेकिन सुशांत ने सभी टिकट कैंसिल की और अपनी ओर से टिकट बुक कर पूरी ट्रिप प्लान की. सुशांत हमेशा से ही किंग की तरह जीता था. इससे पहले सुशांत थाईलैंड की ट्रिप पर गया था जहां उसने 70 लाख रुपये खर्च किए थे.

Advertisement

आजतक ने रिया चक्रवर्ती से हर मुद्दे को लेकर सवाल किया है, पूरी बातचीत को आजतक पर शाम सात बजे विस्तार से देख सकते हैं. इस पूरी बातचीत में रिया चक्रवर्ती हर उस सवाल का जवाब देंगी, जिसको लेकर आज उनपर आरोप लगाया जा रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement