Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत केस: 'आजतक' की खबर पर CBI की मुहर, जांच एजेंसी को नहीं मिले हत्या के सबूत

1 सितंबर 2020 को सबसे पहले 'आजतक' ने ही बताया था कि सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई को हत्या के कोई सबूत नहीं मिले हैं. अब 5 साल बाद आजतक की खबर पर सीबीआई की मुहर लग गई है.

सुशांत सिंह राजपूत (Photo by Bandeep Singh) सुशांत सिंह राजपूत (Photo by Bandeep Singh)
मुनीष पांडे/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:00 AM IST

सुशांत राजपूत केस में सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है.जांच के दौरान सीबीआई को हत्या के कोई सबूत नहीं मिले है. 5 साल पहले पहले 'आजतक' ने इस केस को लेकर कहा था कि इसमें हत्या के कोई सबूत नहीं है और अब सीबीआई ने भी मुहर लगा दी है.

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने जून 2020 में आत्महत्या की थी और तब काफी बवाल हुआ था. CBI ने अगस्त 2020 में केस अपने हाथ में लिया और कई वर्षों तक जांच जारी रखी. 1 सितंबर 2020 को सबसे पहले 'आजतक' ने बताया था कि इसमें हत्या के सबूत नहीं है. सीबीआई हत्या के एंगल से जांच कर रही थी. 5 साल तक जांच हुई और अब सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट लगा दी है.

Advertisement

केस में कुछ भी नहीं मिला जिससे कहा जाए कि सुशांत की मौत आत्महया नहीं हत्या थी. इसके साथ ही अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को भी सीबीआई से क्लीन चिट मिल गई है.1 सितंबर 2020 को सबसे पहले आजतक ने ही बताया था कि सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई को हत्या के कोई सबूत नहीं मिले हैं. अब 5 साल बाद 'आजतक' की खबर पर सीबीआई की मुहर लग गई है.

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े 2 केस CBI ने किए बंद, कहा- नहीं मिला कोई ठोस सबूत

क्या था मामला?
14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे. उनकी मौत ने पूरे देश में सनसनी फैला दी थी और मामले की जांच मुंबई पुलिस से लेकर CBI तक पहुंची. मुंबई के कूपर अस्पताल में किए गए पोस्टमार्टम में मौत का कारण एस्फिक्सिया (दम घुटना) बताया गया था. सुशांत के पिता के.के. सिंह ने पटना में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और अन्य लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने, आर्थिक धोखाधड़ी और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए गए थे. इसके जवाब में रिया चक्रवर्ती ने मुंबई में एक काउंटर शिकायत दर्ज कराई, जिसमें सुशांत की बहनों पर फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन लेने का आरोप लगाया गया.

Advertisement

परिवार की प्रतिक्रिया
पिछले महीने अपने बेटे सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित जनहित याचिका (PIL) पर बॉम्बे हाईकोर्ट की सुनवाई से पहले केके सिंह ने महाराष्ट्र में बनी नई सरकार से न्याय की उम्मीद जताई थी. केके सिंह लंबे समय से कहते रहे हैं कि सुशांत की मौत आत्महत्या से नहीं हो सकती, उन्होंने सीबीआई की जांच पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि जांच एजेंसी ने समय पर अपना काम नहीं किया.

यह भी पढ़ें: 'सुशांत सिंह राजपूत का मर्डर हुआ था, डॉक्टर ने बदली रिपोर्ट', सलमान की Ex का दावा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement