Advertisement

विपक्षी गठबंधन में रार! TMC नेता ने कांग्रेस को सुनाई खरी-खरी

INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे पर सस्पेंस जारी है. इसे लेकर TMC नेता कुणाल घोष ने कहा कि अभी तक हमारे पास कोई नई जानकारी नहीं है. साथ ही कहा कि हमारी सुप्रीमो ममता बनर्जी इस प्रक्रिया की देखरेख कर रही हैं.

TMC नेता कुणाल घोष (फाइल फोटो) TMC नेता कुणाल घोष (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:16 AM IST

INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे पर सस्पेंस जारी है. इसे लेकर TMC नेता कुणाल घोष ने कहा कि अभी तक हमारे पास कोई नई जानकारी नहीं है. साथ ही कहा कि हमारी सुप्रीमो ममता बनर्जी इस प्रक्रिया की देखरेख कर रही हैं. वह अंतिम निर्णय लेंगी और वह उचित समय पर इस बारे में जानकारी देंगी. कुणाल घोष ने कहा  कि आप देखेंगे कि दिल्ली कांग्रेस और बंगाल कांग्रेस के रुख में स्पष्ट अंतर है. उन्होंने कहा कि बंगाल में कांग्रेस भाजपा के 'दलाल' की भूमिका निभाती है.

Advertisement

विपक्षी गठबंधन की पिछली बैठक में सभी नेताओं ने 31 दिसंबर तक सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देने का फैसला किया था. लेकिन अभी तक इस मामले पर कोई भी तस्वीर साफ नहीं हुई है. वहीं बंगाल में ममता के नेतृत्व वाली टीएमसी लगातार बगावती तेवर अपना रही है. हालांकि ममता ने भी हाल ही में कहा था कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी अकेले चुनाव लड़ेगी.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीते गुरुवार को घोषणा की थी कि 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस राज्य में अकेले खड़ी होगी. उन्होंने उत्तर 24 परगना जिले के चकला में कार्यकर्ताओं की बैठक और एक सार्वजनिक रैली के साथ चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए घोषणा की कि तृणमूल बंगाल में अकेले लड़ेगी, जबकि इंडिया अलायंस राष्ट्रीय स्तर पर मौजूद रहेगा. उनके बयान ने इस ओर साफ इशारा किया कि राज्य में इंडिया गठबंधन के साथ कोई गठबंधन या कांग्रेस या वाम मोर्चा के साथ सीट-बंटवारा नहीं होगा.

Advertisement

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस ने 2019 का लोकसभा चुनाव अकेले लड़ा था, तब अधिकांश कांग्रेस नेताओं ने सीपीआई (एम) के साथ सीट शेयरिंग की मांग की थी, लेकिन कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया. लिहाजा 42 सीटों में से कांग्रेस ने केवल 2 सीटें जीतीं, जबकि टीएमसी ने 22 सीटें जीतीं.

बंगाल ही नहीं, महाराष्ट्र में भी सीट शेयरिंग को लेकर पेच फंस सकता है. क्योंकि हाल ही में शिवसेना (यूबीटी) ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में 23 सीटों की मांग की है, लेकिन कांग्रेस ने सहयोगी शिवसेना (यूबीटी) की मांग को खारिज कर दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि पार्टियों के बीच समायोजन की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हालांकि हर पार्टी सीटों की बड़ी हिस्सेदारी चाहती है, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए शिवसेना की 23 सीटों की मांग अत्यधिक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement