Advertisement

सरस्वती पूजा पर बंगाल में गहराया विवाद, चर्चा की मांग पर शुभेंदु अधिकारी विधानसभा से किए गए सस्पेंड

विपक्ष नेता शुभेंदु अधिकारी समेत चार भाजपा विधायकों को विधानसभा से 30 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है. बीजेपी महिला विधायकों ने सरस्वती पूजा विवाद पर चर्चा की मांग की, जिसे खारिज कर दिया गया था. इसके विरोध में बीजेपी विधायकों ने वॉकआउट किया, जिसके बाद तृणमूल प्रस्ताव पर निलंबन की कार्रवाई की गई.

शुभेंदु अधिकारी शुभेंदु अधिकारी
सूर्याग्नि रॉय
  • कोलकाता,
  • 17 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को सत्र से निलंबित कर दिया गया है. विधानसभा अध्यक्ष बिमान बंद्योपाध्याय ने उन्हें 30 दिनों के लिए सस्पेंड किया है. उनके साथ ही तीन अन्य बीजेपी विधायक - अग्निमित्रा पाल, बिश्वनाथ करक और बंकिम घोष भी निलंबित किए गए हैं. यह पिछले साढ़े तीन सालों में चौथी बार है जब शुभेंदु को विधानसभा से निलंबित किया गया है.

बीजेपी महिला विधायकों ने सोमवार को विधानसभा में सरस्वती पूजा के विषय पर एक प्रस्ताव पेश किया था. यह प्रस्ताव बीजेपी की विधायक अग्निमित्रा पाल ने रखा था. हाल ही में कोलकाता के योगेशचंद्र लॉ कॉलेज में सरस्वती पूजा को लेकर एक विवाद सामने आया था, जो अदालत तक भी पहुंचा, जिसको लेकर बीजेपी ममता सरकार पर हमलावर है. इस विवाद पर चर्चा के लिए बीजेपी विधायक ने चर्चा की मांग की थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बंगाल बम ब्लास्ट केस: NIA कोर्ट में 2 आरोपी दोषी करार, 10 साल की सजा का ऐलान

सदन में कागज फाड़कर बीजेपी विधायकों ने किया विरोध

विधानसभा में प्रस्ताव को पेश करने की अनुमति दी गई थी, लेकिन अध्यक्ष ने चर्चा की अनुमति नहीं दी. इसके बाद, बीजेपी  विधायकों ने विधानसभा हॉल में विरोध करना शुरू कर दिया. बीजेपी विधायक सदन के बीच में जाकर कागज फाड़कर अपना विरोध जताने लगे. अध्यक्ष बिमान बंद्योपाध्याय ने विधानसभा हॉल में विरोध को लेकर कार्रवाई की चेतावनी दी. इसके बाद, बीजेपी विधायक सत्र का बहिष्कार कर बाहर चले गए.

बीजेपी विधायकों ने किया वॉकआउट!

बीजेपी विधायकों के वॉकआउट के बाद, तृणमूल कांग्रेस विधायी पार्टी के नर्मल घोष ने विधानसभा में शुभेंदु और अन्य बीजेपी विधायकों को निलंबित करने का प्रस्ताव पेश किया. इसके बाद, अध्यक्ष ने शुभेंदु और तीन अन्य विधायकों को 30 दिनों के लिए निलंबित कर दिया. बीजेपी विधायक निलंबन के विरोध में ममता बनर्जी के सत्र में आने पर विधानसभा के बाहर धरना देंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बंगाल: शिक्षक भर्ती घोटाले में बीजेपी के 2 बड़े नेताओं के नाम शामिल, CBI ने दाखिल की सप्लीमेंट्री चार्जशीट

इस घटनाक्रम ने पश्चिम बंगाल की राजनीति में फिर से एक बार नया मोड़ ले लिया है. बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच यह तनाव समय-समय पर बढ़ता रहता है और इस बार सरस्वती पूजा के मुद्दे ने तनाव को और बढ़ा दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement