Advertisement

स्वाति मालीवाल ने दो बार क्यों ली राज्यसभा सांसद पद की शपथ? जानें पूरा मामला

स्वाति मालीवाल विपक्षी नेताओं के आरोपों के बीच आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद बन गई हैं. डीसीडब्ल्यू की पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि मेरे सक्रिय राजनीति में आने से मेरा परिवार डरा हुआ है, लेकिन वह सरकार से सवाल पूछने या इसके लिए जेल जाने से भी नहीं डरतीं.

स्वाति मालीवाल स्वाति मालीवाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:45 AM IST

दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने बुधवार को राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ ली. लेकिन उन्हें दो बार शपथ लेनी पड़ी. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वाति मालीवाल ने शुरुआत में गलत शपथ ली थी, जिस वजह से राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें दोबारा शपथ दिलाई. 

कहा जा रहा है कि शुरुआत में मालीवाल ने गलत शपथ पढ़ ली थी. उन्होंने नामांकित राज्यसभा सदस्यों के लिए शपथ का संस्करण पढ़ा था जबकि वह निर्वाचित सदस्य हैं. 

Advertisement

वहीं, दूसरी बार उन्हें बेवजह नारेबाजी की वजह से दोबारा शपथ पत्र पढ़ना पड़ा. संसद पहुंचने से पहले मालीवाल ने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की थी.

विपक्षी नेताओं के आरोपों के बीच स्वाति मालीवाल आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद बन गई हैं. डीसीडब्ल्यू की पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि मेरे सक्रिय राजनीति में आने से मेरा परिवार डरा हुआ है, लेकिन वह सरकार से सवाल पूछने या इसके लिए जेल जाने से भी नहीं डरतीं.

अपने आवास पर एक इंटरव्यू में मालीवाल ने कहा कि मैं बहुत उत्साहित हूं. मैं एक कार्यकर्ता रही हूं और आगे भी रहूंगी. मैं जमीनी स्तर के मुद्दे उठाऊंगी, मैं इसके लिए उत्सुक हूं.

मालीवाल ने कहा कि उन्होंने अब तक जो भी हासिल किया है, उस पर गर्व है. 'इंडिया अगेंस्ट करप्शन' आंदोलन की सबसे कम उम्र की कोर कमेटी सदस्य के रूप में शुरुआत की थी. उसके बाद दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख बनीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement