Advertisement

तजाकिस्तान ही है भूकंप का केंद्र, मौसम विभाग ने गफलत में बता दिया अमृतसर को एपिसेंटर!

पहले खबर आई कि भूकंप का दूसरा केंद्र पंजाब के अमृतसर के पास था. नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलॉजी की ओर जानकारी दी गई कि अमृतसर में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 दर्ज़ की गई है. लेकिन बाद अमृतसर में भकूंप के केंद्र होने की बात से मौसम विभाग ने इनकार कर दिया.

श्रीनगर में भूकंप के बाद घरों से बाहर निकले लोग  (फ़ोटो: Twitter @UmarGanie1) श्रीनगर में भूकंप के बाद घरों से बाहर निकले लोग (फ़ोटो: Twitter @UmarGanie1)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 13 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:34 AM IST
  • अमृतसर नहीं तजाकिस्तान है भूकंप का केंद्र
  • अमृतसर में भकूंप के केंद्र होने की बात से मौसम विभाग ने किया इनकार
  • रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई

उत्तर भारत के कई राज्यों में शुक्रवार रात को आए तेज भूकंप से लोग सकते में आ गए. रात साढ़े दस बजे आए भूकंप से लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. पहले इस भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान बताया गया. फिर कुछ ही देर बाद कहा गया कि एक दूसरे भूकंप का केंद्र अमृतसर था. हालांकि, मौसम विभाग ने बाद में साफ किया कि भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान ही है. गफलत में मौसम विभाग ने अमृतसर को भूकंप का एपिसेंटर बता दिया. 

Advertisement

दरअसल, पहले खबर आई कि भूकंप का दूसरा केंद्र पंजाब के अमृतसर के पास था. नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलॉजी की ओर जानकारी दी गई कि अमृतसर में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 दर्ज़ की गई है. लेकिन बाद अमृतसर में भकूंप के केंद्र होने की बात से मौसम विभाग ने इनकार कर दिया.

बता दें कि उत्तर भारत में रात 10.31 बजे आए भूकंप से दिल्ली एनसीआर थर्रा गया. भूकंप का असर हरियाणा, राजस्थान, जम्मू कश्मीर में भी दिखा. उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग के साथ-साथ चमोली में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान था, जहां रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई.

पंजाब, उत्तराखंड, यूपी, जम्मू-कश्मीर व आस-पास के दूसरे राज्यों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की. वहीं पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि अमृतसर या पंजाब के अन्य हिस्सों में अब तक किसी भी नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है.  

Advertisement

हालांकि, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में कुछ घरों में भूकंप के चलते दरारें आईं हैं. अभी तक देश के किसी हिस्से से किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं आई है. 

भूकंप के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत कई जगहों पर लोग घरों से बाहर आ गए. कुछ लोग घरों में सोने की तैयारी में थे तो कुछ खाने की तैयारी कर रहे थे. ऐसे में तेज भूकंप के झटकों ने लोगों में दहशत डाल दिया. 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement