Advertisement

जम्मू-कश्मीर पर भी पड़ेगा अफगानिस्तान में तालिबान के राज का असर: पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य

पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य ने कहा, पाकिस्तान अब जैश और लश्कर के आतंकी कैंप पीओके से अफगानिस्तान में शिफ्ट करेगा, ताकि ये अंतरराष्ट्रीय जांच में सामने ना आए. साथ ही भारत विरोधी आतंकी गुटों के लिए अब अफगानिस्तान सुरक्षित ठिकाना होगा.

जम्मू कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य (फाइल फोटो) जम्मू कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य (फाइल फोटो)
सुनील जी भट्ट
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST
  • पीओके से अफगानिस्तान में शिफ्ट होंगे आतंकी कैंप
  • भारत को अब और सतर्क रहने की जरूरत

अफगानिस्तान में तालिबान ने पूरी तरह से कब्जा कर लिया है. भारत समेत दुनियाभर के तमाम देश अफगानिस्तान के मौजूदा हालात को देखते हुए चिंतित हैं. ऐसे में जम्मू कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य ने इंडिया टुडे से खास बातचीत में कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान के उदय का असर पूरे साउथ एशिया में पड़ेगा. उन्होंने कहा, इसका असर जम्मू कश्मीर में भी दिखेगा. 

Advertisement

पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य ने कहा, पाकिस्तान अब जैश और लश्कर के आतंकी कैंप पीओके से अफगानिस्तान में शिफ्ट करेगा, ताकि ये अंतरराष्ट्रीय जांच में सामने ना आए. साथ ही भारत विरोधी आतंकी गुटों के लिए अब अफगानिस्तान सुरक्षित ठिकाना होगा. 

अगले 9-11 की भी हो सकती है साजिश
एसपी वैद्य ने कहा, अफगानिस्तान में अब अगले 9-11 की साजिश रची जा सकती है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का हौसला बढ़ेगा. वहीं, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई तालिबान से अपने कुछ आतंकी जम्मू कश्मीर में भेजने के लिए कह सकती है. ताकि आतंक का माहौल पैदा किया जा सके. 

 


प्लेन हाईजैक में तालिबान ने की थी पाकिस्तान की मदद 
पूर्व डीजीपी ने कहा, 1999 में हुए प्लेन हाईजैक में तालिबान ने पाकिस्तानी आतंकियों की मदद की थी. उस वक्त एसपी वैद्य जम्मू के डीआईजी थे और मौलाना मसूद अजहर को कोट भलवल जेल से रिहा किया गया था. 

Advertisement

वैद्य ने कहा, अब हमें बेहद सतर्क रहने की जरूरत है. हमें चीन, पाकिस्तान और तालिबान के गठबंधन से निपटना पड़ सकता है. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने भारत के लिए आने वाले समय को बेहद चुनौतीपूर्ण बताया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement