Advertisement

जहरीली शराब मामले में CBI जांच की मांग... तमिलनाडु BJP चीफ अन्नामलाई ने गृहमंत्री अमित शाह से की मांग

अन्नामलाई ने कहा था कि मैं गृहमंत्री को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग करूंगा. उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री को इसके लिए पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि हमारा मानना ​​है कि डीएमके पार्टी के पदाधिकारियों और स्थानीय स्तर पर शराब बेचने वालों के बीच मिलीभगत है. घटनास्थल से अदालत और पुलिस स्टेशन कुछ ही मीटर की दूरी पर है.

तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई
शिल्पा नायर
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 38 लोगों की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस घटना में 100 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कल्लाकुरिचि के जिला कलेक्टर एमएस प्रशांत ने इसकी पुष्टि की थी. इस घटना को लेकर, तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के अन्नामलाई ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. 

Advertisement

पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग
अन्नामलाई ने कहा था कि मैं गृहमंत्री को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग करूंगा. उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री को इसके लिए पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि हमारा मानना ​​है कि डीएमके पार्टी के पदाधिकारियों और स्थानीय स्तर पर शराब बेचने वालों के बीच मिलीभगत है. घटनास्थल से अदालत और पुलिस स्टेशन कुछ ही मीटर की दूरी पर है. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कल्लाकुरिची जहरीली शराब त्रासदी की सीबीआई जांच का आदेश देने का अनुरोध किया है.

एक अवैध शराब विक्रेता को किया गया गिरफ्तार
इस मामले में 49 वर्षीय (अवैध शराब विक्रेता) के. कन्नुकुट्टी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से जब्त की गयी करीब 200 लीटर अवैध शराब की जांच में सामने आया कि उसमें घातक ‘मेथनॉल’ मौजूद था. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मौतों पर दुख जताया और कहा कि इसे रोकने में विफल रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

Advertisement

सीएम स्टालिन ने कही ये बात
तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'कल्लाकुरिची में मिलावटी शराब पीने वाले लोगों की मौत की खबर सुनकर मैं स्तब्ध और दुखी हूं. इस मामले में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसे रोकने में विफल रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.' उन्होंने कहा, 'अगर जनता ऐसे अपराधों में शामिल लोगों के बारे में जानकारी देती है तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी. समाज को बर्बाद करने वाले ऐसे अपराधों को सख्ती से दबाया जाएगा.' तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने मौतों पर शोक व्यक्त किया और पीड़ितों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement