Advertisement

तमिलनाडु: कुडलोर की फैक्ट्री के बॉयलर में ब्लास्ट, 4 की मौत, 20 घायल

तमिलनाडु के कुडोलोर में गुरुवार को एक भीषण हादसा हो गया. यहां एक फैक्ट्री में केमिकल बॉयलर में ब्लास्ट होने की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि बीस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

ब्लास्ट के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया ब्लास्ट के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया
प्रमोद माधव
  • कुडोलोर,
  • 13 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST
  • तमिलनाडु के कुडलोर में फैक्ट्री में ब्लास्ट
  • बॉयलर में ब्लास्ट से चार लोगों की मौत

तमिलनाडु के कुडलोर में गुरुवार को एक भीषण हादसा हो गया. यहां एक फैक्ट्री में केमिकल बॉयलर में ब्लास्ट होने की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि बीस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

कुडलोर के इंडस्ट्रियल इलाके में स्थित कीटनाशक बनाने वाली कंपनी में ये हादसा हुआ है. फैक्ट्री के दूसरे फ्लोर पर स्थित बॉयलर में ब्लास्ट हो गया, इनमें से दो लोग आग में झुलसकर मर गए, जबकि बाकी दो लोग धुएं से दम घुटने की वजह से जान गंवा बैठे.

शिफ्ट में इस दौरान मौजूद अन्य 20 लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन, फायर ब्रिगेड की टीमें यहां पर पहुंची हैं, आग बुझाने और राहत बचाव का काम किया जा रहा है. 

हादसे के बाद फैक्ट्री के आसपास से लोगों को हटाया गया है, क्योंकि ये एक कैमिकल फैक्ट्री है. ऐसे में ब्लास्ट के बाद फैले धुएं की वजह से लोगों की आंखों में तकलीफ बढ़ने लगी थी.  

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement