Advertisement

तमिलनाडु में महिला से गैंगरेप पर सियासत, बीजेपी ने DMK के मंत्री को घेरा, पीड़िता ने खारिज किया दावा

इंडिया टुडे ने मामले के सामने आने के बाद जांच की तो पता चला कि लड़की की तरफ से एसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें गैंगरेप, ब्लैकमेल और धमकाने और आरोपी के मंत्री का ड्राइवर होने का दावा किया गया है. हालांकि, पीड़िता ने बातचीत में गैंगरेप और आरोपी के मंत्री का ड्राइवर होने की बात से इनकार किया है.

बीजेपी नेता के गैंगरेप के दावे को लड़की ने खारिज कया बीजेपी नेता के गैंगरेप के दावे को लड़की ने खारिज कया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

तमिलनाडु बीजेपी ने सीएम एमके स्टालिन पर कथित गैंगरेप के एक मामले से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया है. राज्य उद्योग प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष सेल्वा कुमार का दावा है कि उनके एक कैबिनेट मंत्री के ड्राइवर ने कॉलेज गर्ल का गैंगरेप किया, अपराध के वीडियो बनाए, ब्लैकमेल किए और धमकियां दी. हालांकि, इंडिया टुडे से बातचीत में लड़की ने गैंगरेप से इनकार किया है और बताया कि आरोपी किसी मंत्री का ड्राइवर नहीं था.

Advertisement

दूसरी तरफ बीजेपी नेता का दावा है कि, 17 वर्षीय आईटीआई की छात्रा का आरोप है कि उसने पुलिस में शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. एक्स ऐप पर गंभीर आरोप लगाते हुए सेल्वा कुमार ने पोस्ट किया है कि राज्य सरकार शिक्षा मंत्री अनबिल महेश की गाड़ी के ड्राइवर द्वारा किए गए अपराध से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें: एक्टर विजय की पार्टी TVK को चुनाव आयोग से मिली हरी झंडी, 2026 में तमिलनाडु इलेक्शन लड़ने की तैयारी

बीजेपी नेता का दावा और एफआईआर

बीजेपी नेता ने दावा किया कि मंत्री के ड्राइवर सिलंबरासन और उसके दोस्तों ने एक कॉलेज गर्ल के साथ यौन शोषण किया और उसका वीडियो बनाकर कई बार ब्लैकमेल किया. हालांकि, इंडिया टुडे को मिली जानकारी के मुताबिक, आईटीआई की छात्रा की तरफ से जिला पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें 3 सितंबर को मंत्री की गाड़ी के ड्राइवर और उसके दोस्तों पर गैंगरेप का आरोप लगाया गया है.

Advertisement

दर्ज कराई गई एफआईआर में कथित रूप से लड़की ने बताया कि वह वीकेंड पर अपने घर जा रही थी जब सिलंबरासन ने उसे अपने झांसे में लिया. फिर वह उसे अलग-अलग जगहों पर ले जाकर अपने पांच दोस्तों के साथ मिलकर यौन शोषण करते थे और धमकाते थे कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे.

यह भी पढ़ें: बीजेपी के 'राम' के जवाब में DMK के 'मुरुगन', तमिलनाडु में छिड़ा नया सियासी संग्राम

पीड़िता की मां ने कहा कि उनकी बेटी को पांच लोगों ने धमकाया और जब उसने मना किया तो वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल किया. इसके बाद सिलंबरासन ने उसे गर्भपात की दवाई दी और धमकाया.

इंडिया टुडे से क्या बोली पीड़िता?

इंडिया टुडे ने पीड़िता से फोन पर बात की तो उसने दावा किया कि उसे जिला सरकारी अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के लिए भर्ती कराया गया है और सिलंबरासन को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन उसने यह भी कहा कि उसके साथ कोई सामूहिक बलात्कार नहीं हुआ.

पीड़िता ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, "सिलंबरासन ने टोलगेट के पास मुझे धमकाकर ले गया था. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. और कोई नहीं था." साथ ही, उसने बताया कि सिलंबरासन मंत्री का नहीं बल्कि किसी पार्टी कार्यकर्ता का ड्राइवर था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement