Advertisement

तमिल नाडु: अरुवंगडु कॉर्डाइट कारखाने में विस्फोट, आठ लोगों को बचाया गया

इस फैक्ट्री में हजार से ज्यादा मजदूर काम करते हैं. ऐसे में आज तड़के इस फैक्ट्री के सीडी सेक्शन में हुए विस्फोट का अंजाम खतरनाक हो सकता था. इसमें आठ लोगों को बचा लिया गया और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है.

 प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
अक्षया नाथ
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

तमिलनाडु में कोयंबटूर से करीब 85 किमी दूर नीलगिरि जिले के अरुवंगडु कॉर्डाइट कारखाने में विस्फोट के बाद आठ लोगों को बचाया गया और उन्हें घायल स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया. नीलगिरी में  एकअरुवंकाडु कॉर्डाइट फैक्ट्री है. फैक्ट्री की वेबसाइट के अनुसार, "अरुवंकडु में कॉर्डाइट फैक्ट्री 105 मिमी, 120 मिमी, 130 मिमी, 155 मिमी, नौसैनिक गोला-बारूद और छोटे हथियारों के लिए प्रोपेलेंट सहित विभिन्न प्रकार के गोला-बारूद के लिए गुणवत्ता वाले  प्रोपेलेंट के निर्माण करती है.

Advertisement

इस फैक्ट्री में हजार से ज्यादा मजदूर काम करते हैं. ऐसे में आज तड़के इस फैक्ट्री के सीडी सेक्शन में हुए विस्फोट का अंजाम खतरनाक हो सकता था. इसमें आठ लोगों को बचा लिया गया और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है.

फैक्ट्री में जब धमाका हुआ तो इमरजेंसी लाइटें जल गईं. लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को फौरन बाहर निकाला और अस्‍पताल पहुंचाया. अरुवंगडू पुलिस घटना की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फैक्ट्री के अंदर विस्फोट कैसे हुआ. मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement