Advertisement

तमिलनाडु: अमोनिया गैस लीक होने से 30 महिलाकर्मी हुईं बीमार, अस्पताल में भर्ती

तमिलनाडु में एक फिश प्रोसेसिंग यूनिट में गैस लीक हो गया. इसकी वजह से 30 महिलाकर्मी बीमार पड़ गईं. बताया जाता है कि महिलाकर्मी बिजली की खराबी के बाद प्लांट के भीतर ही थीं, जब गैस लीक हुआ. उसके संपर्क में आने के बाद सभी महिलाकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अमोनिया गैस लीक से 30 महिलाएं बीमार अमोनिया गैस लीक से 30 महिलाएं बीमार
शिल्पा नायर
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

तमिलनाडु के तुतिकोरीन में एक फिश प्रोसेसिंग प्लांट में अमोनिया गैस लीक की वजह से 30 महिलाकर्मी बीमार पड़ गईं. यह घटना शुक्रवार रात बिजली की खराबी के बाद हुई. बताया जा रहा है कि प्लांट के भीतर अमोनिया गैस पाइप के फटने के बाद यह हादसा हुआ. 

फिश प्रोसेसिंग प्लांट में अपनी शिफ्ट के दौरान महिलाकर्मी गैस के संपर्क में आईं और उनके संपर्क में आने के बाद उनमें कई तरह के लक्षण दिखे. प्रभावित महिलाओं को आंखों में जलन, घुटन, चक्कर आना और अन्य परेशान करने वाले लक्षण महसूस हुए. प्रभावित कर्मियों में बताया जा रहा है कि 16 ओडिशा की रहने वाली हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में उदयनिधि स्टालिन बनेंगे डिप्टी सीएम! सनातन पर टिप्पणी के बाद से अटकी है बात

फिश प्रोसेसिंग यूनिट में काम करती हैं 500 महिलाएं

यह घटना तूतीकोरिन के पुतुर पांडियापुरम इलाके में संचालित प्राइवेट फिश प्रोसेसिंग यूनिट में हुई, जो मछली का प्रोसेसिंग करती है और उसे विदेश में निर्यात करती है. तमिलनाडु और अन्य राज्यों के विभिन्न हिस्सों से 500 से ज्यादा महिलाएं इस फिश प्रोसेसिंग यूनिट में काम करती हैं.

इलाज के लिए महिलाकर्मियों को ले जाया गया अस्पताल

गैस लीक की जानकारी मिलते हैं प्रभावित श्रमिकों को जल्दी से प्लांट से निकाला गया और इलाज के लिए पास के ही एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. मसलन, सभी महिलाकर्मियों को एवीएम अस्पताल, राजेश तिलक अस्पताल और अरुलराज अस्पताल शामिल ले जाया गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: आंध्र Vs तमिलनाडुः अमेरिका का राष्ट्रपति कोई भी हो लेकिन उपराष्ट्रपति का होगा इंडिया कनेक्शन

गैस लीक मामले की पुलिस कर रही जांच

फिलहाल, इस घटना की जांच पुलिस अधिकारियों द्वारा की जा रही है, जो गैस लीक के आसपास हालात का जायजा लेने के लिए शुरुआती जांच कर रहे हैं. इसी तरह की घटना बताया जाता है कि प्लांट में पहले भी सामने आया था. प्लांट के भीतर सुरक्षा प्रोटोकॉल के बारे में और अधिक जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement