Advertisement

तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत, 30 घायल

तमिलनाडु में बड़ा हादसा हो गया. जहां एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि 30 घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सांकेतिक तस्वीर (फोटो क्रेडिट- Meta AI) सांकेतिक तस्वीर (फोटो क्रेडिट- Meta AI)
aajtak.in
  • रानीपेट,
  • 09 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

तमिलनाडु के रानीपेट में बड़ा हादसा हो गया. जिससे बस में सवार 4 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई. बताया जाता है कि यात्रियों से भरी बस गुरुवार को एक सब्जी से लदे ट्रक और अन्य भारी वाहन में टक्कर मार दी. इस हादसे में 30 लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बात की जानकारी एक न्यूज एजेंसी ने दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: किश्तवाड़ में सड़क हादसा, बोलेरो के खाई में गिरने से 4 की मौत, दो अन्य लापता

सूत्रों ने बताया कि पीड़ितों में से ज्यादातर कर्नाटक के कोलार के रहने वाले थे, जो चेन्नई के पास एक मंदिर में दर्शन करने के बाद केएसआरटीसी बस में घर लौट रहे थे. दुर्घटना में करीब 30 लोग  घायल हुए हैं. दुर्घटना उस समय हुई जब केएसआरटीसी की बस करीब 55 यात्रियों को लेकर बेंगलुरु की ओर जा रही थी और चालक ने एक टिपर लॉरी को ओवरटेक किया. इसी दौरान बस विपरीत दिशा से आ रहे सब्जी से लदे ट्रक से टकरा गई.

यह भी पढ़ें: गंगा मे नहाते समय बड़ा हादसा, एक ही परिवार के चार डूबे, 1 की मौत, 2 की तलाश जारी

टिपर लॉरी ने भी केएसआरटीसी बस को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे बस के परखच्चे उड़ गए. वहीं, हादसे के शिकार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि घायलों को पास के एक अस्पातल में भर्ती कराया गया है, जहां कई कि हालत गंभीर बताई जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement