Advertisement

तमिलनाडु-केरल बॉर्डर पर भारी मात्रा में कैश के साथ पकड़ा गया शख्स, 14 लाख बरामद

तमिलनाडु-केरल बॉर्डर के पास वालयार चेक पोस्ट पर कोयंबटूर और त्रिशूर के बीच चलने वाली एक बस के अंदर तलाशी जारी थी. इसी दौरान एक व्यक्ति के कपड़ों पर संदेह हुआ और इसके बाद उसकी तलाशी ली गई, जिसके बाद कई लाख कैश मिले.

तमिलनाडु-केरल बॉर्डर पर भारी कैश के साथ पकड़ा गया शख्स तमिलनाडु-केरल बॉर्डर पर भारी कैश के साथ पकड़ा गया शख्स
प्रमोद माधव
  • वालयार,
  • 23 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:20 AM IST

तमिलनाडु-केरल बॉर्डर इलाके वालयार (Walayar) में एक व्यक्ति को लाखों रुपये का कैश ले जाते हुए पकड़ा गया है. अधिकारियों ने जिस व्यक्ति को पकड़ा है, उसके पास से 14 लाख रुपये से ज्यादा का कैश बरामद किया गया है, जिसको उसने अनोखे तरीके से अपने कपड़ों के अंदर रखा हुआ था. बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अधिकारी इंटर-स्टेट इलाकों में कीमती धातुओं और दवाओं के अवैध तस्करी को रोकने के लिए लगातार वाहनों की तलाशी ले रहे हैं. 

Advertisement

देश में लागू है आचार संहिता

मौजूदा वक्त में देश में नैतिक आचार संहिता लगी हुई है. ऐसे में एक व्यक्ति को सिर्फ 50 हजार रुपये ले जाने की छूट है. अगर कोई इससे ज्यादा की राशि का कैश ले जाता है, तो उसके लिए जरूरी डॉक्यूमेंट चाहिए होता है. 

अधिकारियों ने बताया कि तमिलनाडु-केरल बॉर्डर पर वालयार चेक पोस्ट पर कोयंबटूर और त्रिशूर के बीच चलने वाली एक बस के अंदर तलाशी जारी थी. इसी दौरान एक व्यक्ति के कपड़ों पर संदेह हुआ और इसके बाद उसकी तलाशी ली गई. इसके बाद व्यक्ति को बस से उतारकर पूछताछ की गई. तलाशी लेने पर अधिकारी यह देखकर हैरान रह गए कि वह अपने कपड़ों के अंदर से कैश के बंडल निकाल रहा था. 

यह भी पढ़ें: चेन्नई: रेलवे स्टेशन पर 4 करोड़ कैश बरामद, BJP कार्यकर्ता सहित 3 गिरफ्तार, देखें VIDEO

Advertisement

विनो (Vino) नाम के शख्स के पास 14.20 लाख रुपये थे. कैश जब्त कर लिया गया और इसकी जानकारी आयकर विभाग को दी गई. मामले में आगी की जांच की जा रही है.

चेन्नई में रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया था कैश

इसी महीने की शुरुआत में तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के तांबरम रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों ने बड़ी मात्रा में कैश जब्त किया था. छह बैगों में चार करोड़ रुपये ले जाने की कोशिश कर रहे तीन लोगों को हिरासत में लिया गया था. इसमें बीजेपी सदस्य और एक निजी होटल के प्रबंधक सतीश, उसका भाई नवीन और ड्राइवर पेरुमल को हिरासत में लिया गया था. इस दौरान पता चला था कि सतीश ने कथित तौर पर थिरुनेलवेली से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार नैयिनार नागेंद्रन की टीम के निर्देशों के मुताबिक काम करने की बात कबूल की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement