Advertisement

तमिनलाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी कोर्ट में पेश, 8 अगस्त तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

सेंथिल बालाजी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 14 जून को गिरफ्तार किया था और वह तभी से जेल मे बंद हैं. इस बार कोर्ट ने 8 अगस्त तक उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है. इससे पहले भी दो बार न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई थी.

मंत्री सेंथिल बालाजी (फाइल फोटो) मंत्री सेंथिल बालाजी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 26 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

चेन्नई की एक सेशन कोर्ट ने बुधवार को गिरफ्तार तमिलनाडु के मंत्री वी सेंथिल बालाजी की न्यायिक हिरासत आठ अगस्त तक बढ़ा दी है. सेंथिल बालाजी को प्रधान सत्र न्यायाधीश एस अल्ली के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था. वह पुझल जेल में बंद हैं. दरअसल, बालाजी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 14 जून को गिरफ्तार किया था और वह तभी से जेल मे बंद हैं. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक इससे पहले भी दो बार उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ाई जा चुकी है. आज 26 जुलाई को उनकी न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी. इसके बाद पुलिस ने उन्हें पीएसजे के समक्ष पेश किया. जब वह पूर्ववर्ती अन्नाद्रमुक शासन में परिवहन मंत्री थे, तब उन्हें ईडी ने नौकरी के बदले नकदी घोटाले में गिरफ्तार किया था. वर्तमान द्रमुक सरकार में पहले बिजली और निषेध और उत्पाद शुल्क विभाग संभालने के बाद, बालाजी अब बिना विभाग के मंत्री हैं. 

क्या है पूरा मामला? 

तमिलनाडु के बिजली और आबकारी मंत्री वी सेंथिल बालाजी के ठिकानों पर 24 घंटे छापेमारी के बाद ईडी ने उन्हें 14 जून को गिरफ्तार कर लिया था. इस दौरान मंत्री की तबीयत बिगड़ गई थी और वो पुलिस हिरासत में अस्पताल ले जाए जाने तक रोते दिखाई दिए थे. मंत्री से धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत नौकरी घोटाले को लेकर पूछताछ की गई. इस पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. यह छापेमारी करीब 24 घंटे तक चली और उनसे पूछताछ भी की गई. इसके बाद उन्हें बताया गया कि उन्हें जांच एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया है. अपनी गिरफ्तारी की खबर सुनने के बाद उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की और उन्हें चेन्नई के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया. 

Advertisement

रोते दिखे थे DMK नेता 

जांच एंजेसी जब उन्हें गिरफ्तार कर अस्पताल के लिए ले जा रही थी, तब उन्हें एंबुलेंस में खूब रोते हुए देखा गया. इस दौरान उनके समर्थकों ने ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की धी. पुलिस DMK नेता को पकड़कर स्ट्रेचर तक लिटाती देखी गई थी. इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था. 14 दिन की न्यायिक रिमांड उनकी गिरफ्तारी के बाद सेंथिल बालाजी की पत्नी ने मद्रास हाईकोर्ट का रुख किया था. इसके बाद अदालत ने सेंथिल बालाजी को 14 दिनों के लिए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement