Advertisement

तमिलनाडु: BJP नेता की कार पर पेट्रोल बम फेंका, PFI पर रेड के बाद इस तरह का 11वां हमला

जांच एजेंसी NIA ने देशभर में 10 राज्यों में पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान कुल 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं, तमिलनाडु से भी पीएफआई के 10 नेता गिरफ्तार हुए थे. इसके बाद से बीजेपी-संघ नेताओं पर पेट्रोल बम फेंके जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.

तमिलनाडु में बीजेपी नेता के वाहन पर पेट्रोल बम से हमला (फाइल फोटो) तमिलनाडु में बीजेपी नेता के वाहन पर पेट्रोल बम से हमला (फाइल फोटो)
प्रमोद माधव
  • चेन्नई,
  • 26 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

तमिलनाडु में अज्ञात हमलावरों ने बीजेपी नेता की कार पर बम फेंक दिया. देशभर में पीएफआई पर NIA के छापों के बाद से तमिलनाडु में बीजेपी नेताओं पर ये 11वां हमला है. इन सभी मामलों में पुलिस की 11 स्पेशल टीमें जांच कर रही हैं. अब तक 350 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इनमें पीएफआई और SDPI के कार्यकर्ता भी शामिल हैं. 

Advertisement

अब तमिलनाडु के तूतूकुड़ी में एक ब्रिज से बीजेपी नेता के ओमनी बस पर पेट्रोल बम से हमला किया गया. दरअसल, बीजेपी तमिलनाडु के ओबीसी विंग के नेता विवेगम रमेश यहां ट्रेवल कंपनी चलाते हैं. उनकी कंपनी से जुड़ी ओमनी बस तिरुचेंदूर से कोयंबटूर जा रही थी. तभी तूतूकुड़ी में एक ब्रिज से उस पर हमलावरों ने पेट्रोल बम फेंक दिया. हालांकि, यह बस पर न गिरकर सड़क पर गिरा. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दिया है. 

जांच एजेंसी NIA ने देशभर में 10 राज्यों में पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान कुल 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं, तमिलनाडु से भी पीएफआई के 10 नेता गिरफ्तार हुए थे. इसके बाद से बीजेपी-संघ नेताओं पर पेट्रोल बम फेंके जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. 

Advertisement

अब तक 11 मामले आए सामने

- कोयंबटूर के गांधीपुरम में बीजेपी दफ्तर पर पेट्रोल बम से हमला
- कोयंबटूर के ओपानकारा स्ट्रीट में टेक्सटाइल की दुकान पर हमला
- रतिनापुरी में बीजेपी नेता की दुकान पर पेट्रोल बम फेंका
- इरोड में बीजेपी नेता की फर्नीचर की दुकान पर हमला
- पोल्लाची में बीजेपी नेताओं के वाहन में तोड़फोड़
- दिनदुक्कल में बीजेपी समर्थक डॉक्टर की कार में लगाई गई आग
- चेन्नई में संघ नेता के घर पर पेट्रोल बम से हमला
- मेट्टूपलायम में प्लाईवुड की दुकान पर पेट्रोल बम से हमला
- तिरुपुर जयनगर में आरएसएस नेता के घर पर पथराव
- सालेम में संघ नेता के घर पर पेट्रोल से हमला 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement