Advertisement

ट्रेन में चढ़ रहे शख्स पर सरेआम हंसिए से हमला, काटकर अलग किया हाथ

तमिल नाडु के तेनकाशी में ट्रेन में चढ़ने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे एक शख्स पर अचानक एक युवक ने हंसिए से हमला कर दिया. शख्स का हाथ कलाई से कटकर अलग हो गया. अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ट्रेन में चढ़ रहे शख्स पर सरेआम हंसिए से हमला (ai image) ट्रेन में चढ़ रहे शख्स पर सरेआम हंसिए से हमला (ai image)
प्रमोद माधव
  • तेनकाशी,
  • 10 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

तमिल नाडु के तेनकाशी में संकरांकोविल रेलवे स्टेशन पर खतरनाक वारदात हुई. यहां ट्रेन का इंतजार कर रहे एक यात्री पर एक शख्स ने अचानक ही बहुत भयंकर हमला कर दिया.

वासुदेवनल्लूर के 24 साल के सेल्वराज,  चेन्नई जाने के लिए पोधिगई एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए संकरांकोविल रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे. यहां प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर वे जैसे ही ट्रेन में चढ़ने लगे तो एक व्यक्ति ने उन पर हंसिया से हमला कर दिया. आसपास सभी एकदम से चौंक गए. सेलेवैज के सिर, चेहरे पर गंभीर चोटें आईं और उनका बायां हाथ कलाई के पास से पूरी तरह कट गया.

Advertisement

जब सेल्वराज प्लेटफॉर्म पर खून में लथपथ पड़े हुए थे तभी अपराधी मौके से भाग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सेल्वराज को इलाज के लिए संकरांकोविल सरकारी अस्पताल पहुंचाया.  पूछताछ के बाद पुलिस ने 18 साल के कन्नन को गिरफ्तार कर लिया है. शख्स ने ये हमला क्यों किया ये मालूम नहीं हो सका है लेकिन मामवे में आगे की जांच जारी है.

बता दें कि हाल में तमिल नाडु से ऐसी ही एक खबर आई थी. यहां तंजावुर में एक युवक ने एक महिला टीचर पर अचानक जानलेवा हमला कर दिया. मामला तंजावुर जिले के मल्लिपत्तनम का था. यहां एक युवक अचानक सरकारी स्कूल परिसर में घुस आया और उसने एक महिला शिक्षिका पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. जिसके बाद शिक्षण संस्थान में तनाव के हालात पैदा हो गए. स्थानीय पुलिस ने इस मामले में पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि हमले के बाद में आरोपी युवक को मौके पर पहुंची पुलिस ने हिरासत में ले लिया. आरोपी युवक ने स्कूल के स्टाफ रूम में घुसकर शिक्षिका पर उसके सहकर्मियों के सामने बार-बार चाकू से हमला किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement